Vivo T4 5G लॉन्च, 90W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी 7,300 mAh बैटरी, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशन
Vivo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo T4 5G लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन 7300mAh की बड़ी बैटरी, 32MP के फ्रंट कैमरा और क्वाल्सकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने कई लॉन्चिंग ऑफर भी दिए हैं.

Smartphone बनाने वाली चीनी कंपनी वीवो ने भारत में अपना नया मॉडल Vivo T4 5G फोन लॉन्च कर दिया है. करीब 19 फीसदी मार्केट शेयर के साथ देश की तीन शीर्ष स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल वीवो का यह फोन 7,300 mAh की दमदार बैटरी के साथ पेश किया गया है. इस विशालकाय बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 90 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. फुल एचडी डिस्प्ले और 12जीबी रैम के साथ पेश किया गया है.
Vivo T4 5G की कीमत और उपलब्धता
Vivo T4 5G स्मार्टफोन तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसका एंट्री लेवल वैरिएंट 8GB रैम और 128GB मैमोरी के साथ आता है. वहीं, मिड लेवल वैरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB मैमोरी दी गई है, जबकि टॉप एंड वैरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB मैमोरी मिलती है. इसके एंट्री लेवल वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है. वहीं, मिड लेवल वैरिएंट 23,999 रुपये में उपलब्ध है. जबकि, टॉप एंड वैरिएंट की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है. फोन को वीवो इंडिया के ई-स्टोर्स और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. इसकी डिलीवरी 29 अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी.
लॉन्चिंग ऑफर में मिल रही छूट
स्मार्टफोन को एमराल्ड ब्लेज और फैंटम ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. लॉन्च ऑफर्स के तहत वीवो ने HDFC, SBI और एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी की है. इन बैंकों के क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है, इसके अलावा ग्राहक 6 महीने तक नो कॉस्ट EMI का विकल्प भी चुन सकते हैं.
Vivo T4 5G स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट दिया गया है, जिसे 8 और 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है. वीवो T4 5G Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसके ऊपर कंपनी का अपना FunTouch OS 15 एक लेयर के तौर पर काम करता है. वीवो T4 5G में 1080×2392 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.77 इंच का फुल HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसके डिस्प्ले को 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ ही 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है.

Vivo T4 5G का कैमरा सेटअप
Vivo T4 5G f/1.79 अपर्चर वाला 50MP का मेन कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का डेप्थ सेंसर और ऑरा लाइट दी गई है. वहीं, फ्रंट में f/2.0 अपर्चर वाला कैमरा है. इसके साथ ही वीवो के दावे के मुताबिक यह स्मार्टफोन मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जिसके लिए IP65 रेटिंग मिली है, जो इसे धूल और पानी में इस्तेमाल के लिहाज से सेफ बनाती है. वीवो टी4 5जी में 7,300 mAh की बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग के साथ सिर्फ 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाती है.
यह भी पढ़ें: Oppo K13 5G भारत में हुआ लॉन्च, दमदार बैटरी, ताकतवर प्रोसेसर और कीमत केवल इतनी
Latest Stories

Whatsapp लाया एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर, अब कोई नहीं कर पाएगा आपकी Chats का मिसयूज

पहलगाम में आतंकियों ने यूज किया Alpine Quest App, इस फीचर की मदद से हुए फरार; पाक ऐसे करता है ट्रैक

भारत में पाकिस्तान का X हैंडल ब्लॉक, पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक और सख्त कार्रवाई
