29 नवंबर से शुरू होगी Black Friday Sale, जानें कितना मिल रहा डिस्काउंट और कब हुई इसकी शुरुआत
अमेजन, रिलायंस जियो, टाटा क्लिक, मिंत्रा, फ्लिपकार्ट, IRCTC सहित कई ऑनलाइन कंपनियां अपने प्लेटफॉर्म पर ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत कर चुके हैं. डील्स और डिस्काउंट के बारे में जानने से पहले ये जानते हैं कि आखिर 'ब्लैक फ्राइडे सेल' होता क्या है और इसे क्यों मनाया जाता है.

Black Friday Sale को धमाकेदार सेल और ऑफर के लिए जाना जाता है. इसके आते ही कई कंपनियां तमाम तरह के डील्स और सेल की पेशकश करती है. ट्रेडिशनली अमेरिका का ये बड़ा शॉपिंग इवेंट होता है लेकिन धीरे-धीरे इसकी पहुंच भारत में भी हो गई. अमेजन, रिलायंस जियो, टाटा क्लिक, मिंत्रा, फ्लिपकार्ट, IRCTC सहित कई ऑनलाइन कंपनियां अपने प्लेटफॉर्म पर ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत कर चुकी हैं. डील्स और डिस्काउंट के बारे में जानने से पहले ये जानते हैं कि आखिर ‘ब्लैक फ्राइडे सेल’ होता क्या है और इसे क्यों मनाया जाता है.
क्या है ब्लैक फ्राइडे?
ब्लैक फ्राइडे एक ऐसा दिन होता है जिसे दुनिया भर में भारी डिस्काउंट और छूट के लिए जाना जाता है. यह पारंपरिक रूप से अमेरिकी थैंक्सगिविंग डे (Thanksgiving Day) के एक दिन बाद मनाया जाता है. दुनियाभर में लोग इस दिन शॉपिंग करते हैं. इस दिन से क्रिसमस की शॉपिंग की शुरुआत भी हो जाती है. इस साल 28 नवंबर को थैंक्सगिविंग डे है उसके अगले दिन यानी 29 नवंबर से ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू हो जाएगी. हालांकि भारत में कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत हो भी चुकी है.
कब हुई ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत?
इसके शुरू होने की कहानी काफी रोचक है. ब्लैक फ्राइडे को सबसे पहले 1960 में मनाया गया था. थैंक्सगिविंग डे के अगले दिन अमेरिका के सड़कों पर लंबा जाम लग गया था जिसकी वजह से सैंकड़ों लोग फंसे रहे. सेल के कारण सड़कों पर भारी ट्रैफिक लग गई थी जिसे संभाल पाना पुलिस और प्रशासन के लिए मुश्किल हो रहा था. उसके बाद से ही इस थैंक्सगिविंग के अगले दिन को ब्लैक फ्राइडे के नाम से जाना जाने लगा. हालांकि 1980 के दशक के बाद लोगों ने इस दिन को काफी जश्न के रूप में मनाने लगे. पूरे अमेरिका में इस दिन को हॉलीडे शॉपिंग के दिन के रूप में मनाया जाने लगा.
भारत में भी तमाम वेबसाइटों पर मिल रही छूट
रिलायंस डिजिटल से लेकर अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे शॉपिंग वेबसाइट्स ने ब्लैक फ्राइडे नाम से स्पेशल सेल की शुरुआत कर दी है. रिलायंस डिजिटल ने 28 नवंबर से 2 दिसंबर के लिए अपने प्लेटफॉर्म और स्टोर, दोनों ही जगहों पर ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत कर दी है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर लैपटॉप, स्मार्टफोन, होम अप्लायंस जैसे सामानों की खरीदारी पर ऑफर दिए जा रहे हैं. इससे इतर ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट IRCTC ने भी सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट टिकटों की बुकिंग पर कन्वीनियंस चार्ज पर 100 फीसदी का डिस्काउंट दे दिया है. हालांकि IRCTC का ये ऑफर केवल 29 नवंबर के दिन यात्रा करने वाले टिकटों के लिए वैध होगा.
Latest Stories

Gmail से हो रहा फर्जीवाड़ा, सरकार ने जारी की चेतावनी, जानें कैसे होती है ठगी, इन आसान टिप्स अपनाकर रहें सेफ

iPhone 17 vs Galaxy S25: बैटरी वॉर में कौन निकला आगे, यूरोपीय लेबल में खुला राज

iPhone 17 खरीदने पर कर सकते हैं बड़ी बचत, इन क्रेडिट कार्ड्स से मिलेंगे ₹30000 तक के फायदे
