फ्रिज में लीटर का क्या होता है मतलब, डबल डोर खरीदते समय इन .. टिप्स का रखें ध्यान

सिंगल डोर फ्रिज में रेफ्रिजरेटर और फ्रीजर एक ही कम्पार्टमेंट में होते हैं. इसके चलते फ्रीजर की क्षमता कम होती है. ऐसे में किसी चीज को ठंडा होने में बहुत ज्यादा समय लगता है. लेकिन डबल डोर फ्रिज में प्रत्येक कम्पार्टमेंट- फ्रीजर और रेफ्रिजरेटर अलग-अलग होते हैं और उनके अपने दरवाजे होते हैं. इससे डिवाइस को दोनों सेक्शन में उचित तापमान बनाए रखने में आसानी होती है.

क्या सर्दियों में फ्रिज बंद कर देना चाहिए? Image Credit: gettyimage

किसी भी चीज को बेचने से पहले दुकानदार ग्राहक को उसकी क्वालिटी और अन्य फीचर्स के बारे में बताता है. इसी तरह जब हम फ्रिज खरीदने जाते हैं, तो दुकानदार पूछता है कि आपको कितने लीटर का फ्रिज चाहिए. लेकिन बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं होगी कि आखिर दुकानदार ऐसा सवाल क्यों करता है. दरअसल, फ्रीज की कैपेसिटी को लीटर से ही मापा जाता है. इससे यह पता चलता है कि इसके अंदर कितना समान स्टोर करने की कैपेसिटी है. तो आइए आज जानते हैं, फ्रिज कि कैपेसिटी को लीटर में मापने के पीछे असली वजह क्या है. साथ ही आज यह भी जानेंगे कि डबल डोर फ्रिज खरीदते समय किन टिप्स का ध्यान रखना चाहिए.

एक्सपर्ट के मुताबिक, फ़्रिज की कैपेसिटी को लीटर में इसलिए मापा जाता है, क्योंकि यह अंदर से बहुत बड़ा होता है. वहीं, खाली जगह को मापने के लिए आयतन का इस्तेमाल किया जाता है. जबकि, असमान चीजों का आयतन निकालना थोड़ा मुश्किल होता है. इसलिए फ्रिज की कैपेसिटी को मापने के लिए लीटर में मैथमेटिक्स फॉर्मूले का इस्तेमाल किया जाता है. उदाहरण के लिए अगर एक क्यूब का साइज 10 सेमी गुना 10 सेमी गुना 10 सेमी है. मतलब क्यूब का आकार 1 लीटर हुआ. इस तरह 200 लीटर के फ्रिज में हम 200 क्यूब को रख सकते हैं. इसी तरह हम 200 लीटर के फ्रिज में 1 लीटर वाले 200 दूध के पैकेट स्टोर कर सकते हैं.

क्या होता है डबल डोर फ्रिज

दरअसल, सिंगल डोर फ्रिज में रेफ्रिजरेटर और फ्रीजर एक ही कम्पार्टमेंट में होते हैं. इसके चलते फ्रीजर की क्षमता कम होती है. ऐसे में किसी चीज को ठंडा होने में बहुत ज्यादा समय लगता है. लेकिन डबल डोर फ्रिज में प्रत्येक कम्पार्टमेंट- फ्रीजर और रेफ्रिजरेटर अलग-अलग होते हैं और उनके अपने दरवाजे होते हैं. इससे डिवाइस को दोनों सेक्शन में उचित तापमान बनाए रखने में आसानी होती है. अगर आप अभी डबर डोर फ्रिज खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो नीचे बताए गए बतों का ध्यान जरूर रखें.

इन बातें का रखें ध्यान

  • डबल डोर फ्रिज खरीदते समय, सबसे पहले इसकी कैपेसिटी का ध्यान रखाना चाहिए. डबल डोर फ्रिज की कैपेसिटी आमतौर पर 500 से 700 लीटर की होती है. यह 7 से 10 परिवारों के उपयुक्त होता है.
  • डबल डोर फ्रिज दो प्रकार के होते हैं. एक जिसमें फ्रीजर सेक्शन सबसे ऊपर होता है और दूसरा जिसमें फ्रीजर सबसे नीचे होता है. नीचे की तरफ फ्रीजर वाले डबल डोर फ्रिज में ज़्यादा स्टोरेज क्षमता होती है. यह बिजनेस परपस के लिए होता है.
  • डबल डोर फ्रिज खरीदते समय इन्वर्टर तकनीक का भी ध्यान रखना चाहिए. इन्वर्टर कंप्रेसर रेफ्रिजरेटर और फ्रीजर के अंदर के तापमान को ठीक से नियंत्रित कर सकते हैं.
  • स्मार्ट कनेक्टिविटी से सैल डबल डोर फ्रिज ही खरीदें. स्मार्ट फ्रिज की खासियत यह है कि दरवाजा खोले बिना जान जाएंगे कि अंदर क्या रखा है. इसके अलावा, आप स्मार्ट डबल डोर फ्रिज को स्मार्टफ़ोन ऐप की मदद से चालू और बंद कर सकते हैं.