Donald Trump की जीत से एलन मस्क हुए मालामाल, 900 करोड़ खर्च कर 24 घंटे में बनाए 1.68 लाख करोड़

Elon Musk के अमेरिकी चुनाव सबसे ज्यादा फायदेमंद रहा, मस्क ने खुलकर ट्रंप का समर्थन किया, उनके चुनावी प्रचार पर मोटा पैसा खर्च किया और ट्रंप के जीतते ही उन्होंने अरबों डॉलर कमा लिए.

Donald Trump की जीत से एलन मस्क हुए मालामाल, 900 करोड़ खर्च कर 24 घंटे में बनाए 1.68 लाख करोड़ Image Credit: Canva

अमेरिका (US) में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बाद अगर दूसरी सबसे बड़ी जीत किसी की हुई है तो वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) हैं. ट्रंप को खुल कर सपोर्ट करने वाले मस्क ने महज ट्रंप की जीत से ही बहुत कमाई कर ली है. बिजनेसमैन मस्क ने ट्रंप के चुनावी कैंपेन पर कितना खर्च किया और उससे कितने अरबों की कमाई कर ली है, चलिए ये जानते हैं.

ट्रंप के प्रचार पर मस्क ने कितने खर्च कर दिए?

डोनाल्ड ट्रंप की जीत लिए एलन मस्क ने भी पूरा जोर लगा दिया. सोशल मीडिया से हर तरफ मस्क ट्रंप के समर्थन में प्रचार करते दिखे. मस्क ने ट्रंप के कैंपेन को 10 करोड़ डॉलर का चंदा दिया है, यह लगभग 850 करोड़ रुपये बनते हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कुल 13 करोड़ डॉलर खर्च किए हैं.

ट्रंप की जीत और मस्क का मुनाफा

Forbes के मुताबिक, ट्रंप की जीत के बाद टेस्ला चीफ मस्क की नेट वर्थ में 21 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. रुपये में यह 1.68 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होगा. इसके बाद उनकी कुल नेट वर्थ 285.6 अरब डॉलर हो गई है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि टेस्ला के शेयर्स में 15% की तेजी देखी गई.

अगर ब्लूमबर्ग बिलेनेयर इंडेक्स की बात करें तो पता चलेगा कि 7 नवंबर तक मस्क की नेट वर्थ में 26.5 अरब डॉलर का उछाल आया है और उनकी नेट वर्थ अब बढ़कर 290 अरब डॉलर हो गई है.

यही भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के पास अब 29,170,000,000,000 डॉलर का ‘राज’

अन्य दिग्गजों की नेट वर्थ में इजाफा

एलन मस्क के अलावा ट्रंप की जीत से गुलजार शेयर बाजार ने अमेजॉन चीफ और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजॉज की नेट वर्थ को 7 अरब डॉलर से बढ़ाकर 223.5 अरब डॉलर कर दिया. अमेजॉन के शेयर्स में 3.8% का उछाल आया.

वहीं चौथे सबसे अमीर व्यक्ति और ओरेकल के फाउंडर लैरी एलीजन की संपत्ति 12 अरब डॉलर और बढ़ गई, इनकी कुल संपत्ति 220.8 अरब डॉलर हो गई है.

इंवेस्टर वॉरेन बफे को भी अच्छा मुनाफा हुआ. इनकी संपत्ति 7.6 अरब डॉलर बढ़कर 147.4 अरब डॉलर हो गई है.

Latest Stories

एक बार फिर जगी रूस-युक्रेन युद्ध खत्म करने की आस, जेलेंस्की ने 20-सूत्रीय पीस प्लान का किया खुलासा, पुतिन की मुहर का इंतजार

टेक कंपनियों को राहत, चीन से आने वाले चिप्स पर ट्रंप का टैरिफ फिलहाल टला, 2027 से लागू होगा फैसला

समुद्र के नीचे चीन का गोल्ड जैकपॉट! 3900 टन से ज्यादा रिजर्व, दुनिया के सबसे बड़े प्रोड्यूसर की दावेदारी और मजबूत

UAE Golden Visa Vs Saudi Green Card: कौन सा वीजा है ज्यादा दमदार? जानें कौन देता है बेहतर सेटलमेंट और सिक्योरिटी

UAE में भारी बारिश, दुबई-अबू धाबी में बाढ़ जैसे हालात, उड़ानों पर पड़ा असर, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

ओमान में भारतीयों को मिलेंगी ज्यादा नौकरियां, हर कंपनी में 20% से बढ़ाकर 50% तक की गई सीमा; पाक-बांग्लादेश को झटका