UAE में भारी बारिश, दुबई-अबू धाबी में बाढ़ जैसे हालात, उड़ानों पर पड़ा असर, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

UAE के कुछ हिस्सों में 19 दिसंबर को भारी बारिश हुई है. बारिश की वजह से सड़कें पानी में डूब गईं और लोगों को आने-जाने में दिक्कत हुई. गल्फ न्यूज (Gulf News) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान यूएई के रास अल खैमाह (Ras Al Khaimah) में भारी बारिश के चलते एक दीवार गिरने से 27 वर्षीय भारतीय प्रवासी सलमान फरीज की मौत हो गई.

यूएई में हुई भारी बारिश Image Credit:

यूनाइटेड अरब अमीरात (United Arab Emirates) के कुछ हिस्सों में शुक्रवार यानी 19 दिसंबर को भारी बारिश हुई है. इस बारिश की वजह से कई इलाकों में सड़कें पानी में डूब गईं और लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रशासन की ओर से लोगों को घर के अंदर रहने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है. खास बात यह है कि यह बारिश ऐसे क्षेत्रों में हुई है, जहां आमतौर पर वर्षा बहुत कम होती है.

फ्लाइट्स पर भी पड़ रहा असर

भारी बारिश का असर हवाई यातायात पर भी है. इंडिगो (IndiGo) समेत कई एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी X पर साझा किए गए एक पोस्ट में इंडिगो ने कहा कि यूएई में बदलते मौसम के हालात, जिनमें आंधी और तूफान शामिल हैं, फ्लाइट ऑपरेशन को प्रभावित कर सकते हैं. एयरलाइंस ने यात्रियों को संभावित देरी और रुकावटों के लिए तैयार रहने की सलाह दी है.

गल्फ न्यूज (Gulf News) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान यूएई के रास अल खैमाह (Ras Al Khaimah) में भारी बारिश के चलते एक दीवार गिरने से 27 वर्षीय भारतीय प्रवासी सलमान फरीज की मौत हो गई.

दुबई म्युनिसिपैलिटी ने दी सलाह

आपात स्थिति से निपटने के लिए दुबई म्युनिसिपैलिटी (Dubai Municipality) ने 24×7 इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम को अलर्ट पर रखा है. इसमें विशेष टीमें और उपकरण शामिल हैं, जो बारिश से जुड़ी घटनाओं से निपटने के लिए तैनात किए गए हैं. अधिकारियों ने वीकेंड के दौरान लोगों से अपील की है कि वे आपात स्थिति को छोड़कर यात्रा से बचें. कई दफ्तरों ने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था भी लागू कर दी है.

क्या है मौसम का पूर्वानुमान

वीकेंड के मौसम पूर्वानुमान की बात करें तो गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक 20 दिसंबर को आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा और तटीय, उत्तरी और पूर्वी इलाकों में बारिश की संभावना है. इस दौरान 15 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिमी से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चल सकती हैं, जो 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक तेज हो सकती हैं. अरबियन गल्फ और ओमान सागर दोनों में समुद्र उग्र रहने की आशंका है.

वहीं 21 दिसंबर को भी मौसम पूरी तरह साफ होने की उम्मीद नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार, इस दिन द्वीपीय, तटीय और पश्चिमी क्षेत्रों में बारिश की संभावना बनी रहेगी. 10 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण-पश्चिमी से उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल सकती हैं, जो 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. समुद्री हालात इस दिन भी मध्यम से उग्र बने रह सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- ओमान में भारतीयों को मिलेंगी ज्यादा नौकरियां, हर कंपनी में 20% से बढ़ाकर 50% तक की गई सीमा; पाक-बांग्लादेश को झटका