ओमान में भारतीयों को मिलेंगी ज्यादा नौकरियां, हर कंपनी में 20% से बढ़ाकर 50% तक की गई सीमा; पाक-बांग्लादेश को झटका

ओमान में इस समय करीब 7 लाख भारतीय काम करते हैं और हर साल 2 बिलियन डॉलर से अधिक की राशि भारत भेजते हैं. इस फैसले से न केवल भारतीय कर्मचारियों को बेहतर नौकरी के अवसर मिलेंगे, बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था और उन परिवारों को भी लाभ पहुंचेगा जो विदेश से आने वाले पैसे पर निर्भर हैं.

भारत ओमान समझौता Image Credit: tv9 bharatvarsh

Job in Oman: ओमान में रह रहें भारतीय कामगारों और प्रोफेशनल्स के खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, भारत सरकार ने ओमान से इन प्रोफेशनल्स के लिए बड़ा लाभ हासिल किया है. अब ओमान की कंपनियां अपनी कुल वर्कफोर्स में 50 फीसदी तक भारतीयों को नौकरी दे सकेंगी, जबकि पहले यह सीमा सिर्फ 20 फीसदी थी. यह बदलाव इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अब भारतीय कंपनियां, जो ओमान में अपने बिजनेस स्थापित करती हैं, अन्य देशों जैसे बांग्लादेश या पाकिस्तान के कर्मचारियों को मजबूरी में रखने से बच सकेंगी. यह नया प्रावधान भारत-ओमान CEPA समझौते का हिस्सा है.

सीमा में बदलाव ‘स्टैंडस्टिल क्लॉज’ से सुरक्षित

समझौते में एक महत्वपूर्ण प्रावधान स्टैंडस्टिल क्लॉज का भी है, जिसका मतलब है कि ओमान भविष्य में इस 50 फसदी सीमा को कम नहीं कर सकेगा. इससे भारतीय कर्मचारियों को लंबे समय तक स्थिरता और सुरक्षा मिलती है. इसके अलावा यदि ओमान SAARC देशों को कोई विशेष छूट देता है, तो वही लाभ भारत को भी मिलेगा. यह भारत के लिए एक कूटनीतिक जीत मानी जा रही है.

ओमान में भारतीयों की बड़ी संख्या और असर

ओमान में इस समय करीब 7 लाख भारतीय काम करते हैं और हर साल 2 बिलियन डॉलर से अधिक की राशि भारत भेजते हैं. इस फैसले से न केवल भारतीय कर्मचारियों को बेहतर नौकरी के अवसर मिलेंगे, बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था और उन परिवारों को भी लाभ पहुंचेगा जो विदेश से आने वाले पैसे पर निर्भर हैं.

स्थानीय कर्मचारियों की शर्त बनी रहेगी

हालांकि ओमान में स्थानीय लोगों को नौकरी देने की अनिवार्यता जारी रहेगी, लेकिन यह नियम तीन अलग-अलग श्रेणियों में लागू होता है-

सबसे उच्च पदों पर ओमानी नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी, लेकिन बाकी दो स्तरों में भारतीय कर्मचारियों के लिए नियम पहले की तुलना में काफी फ्लेक्सिबल हो गए हैं. इससे भारतीय बेहतर अवसर पा सकेंगे.

वीजा नियम भी आसान किए गए

भारतीय प्रोफेशनल्स और कर्मचारियों के लिए ओमान ने वीजा से जुड़ी कई रियायतें भी दी हैं.

इन नए नियमों से इंजीनियर, टेक्निकल एक्सपर्ट, मैनेजमेंट प्रोफेशनल, कंसल्टेंट और अन्य भारतीय सेवा प्रदाताओं के लिए ओमान में काम करना पहले की तुलना में आसान और सुरक्षित होगा.

भारत-ओमान के आर्थिक संबंध होंगे मजबूत

यह फैसला इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि खाड़ी देशों में भारतीय कामगारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. ओमान में कार्यरत भारतीय देश की कई उद्योगों निर्माण, तकनीक, सेवाएं और व्यापार में अहम योगदान देते हैं. नई नीति से भारतीयों को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे, कंपनियों के लिए भर्ती प्रक्रिया सरल होगी और दोनों देशों के बीच आर्थिक, व्यापारिक और Labor relations और मजबूत होंगे.

इसे भी पढ़ें- इन 3 शेयरों में Bulk Deal की धूम! खरीद-बिक्री तेज, एक शेयर में आई भारी गिरावट, रडार पर रखें स्टॉक्स