ईरान की चेतावनी, इजराइल की मदद की तो अमेरिका-फ्रांस-UK के सैन्य ठिकाने बनेंगे निशाना

मध्य पूर्व में तनाव चरम पर पहुंच गया है. इजराइल के हमलों के जवाब में ईरान ने ड्रोन और मिसाइलें दागीं, जिसके बाद अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन को धमकी दी कि अगर उन्होंने हस्तक्षेप किया तो उनके सैन्य अड्डों और जहाजों पर भी हमला किया जाएगा. इजराइल ने तेहरान में बमबारी की, जिससे कई लोगों की मौत और परमाणु ठिकानों को नुकसान हुआ.

ईरान की धमकी Image Credit: @Tv9

Iran Israel Conflict: मध्य पूर्व में तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है. ईरान ने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस को साफ चेतावनी दी है कि अगर इन देशों ने इजराइल के खिलाफ उसके जवाबी हमलों में कोई हस्तक्षेप किया, तो वह उनके सैन्य अड्डों और शिप्स को भी निशाना बना सकता है. ईरान यह धमकी ऐसे समय पर दे रहा है जब उसने इजराइल पर ड्रोन और मिसाइल हमले शुरू किए हैं, और इजरायल उसके खिलाफ जबर्दस्त हवाई हमले कर रहा है. इजराइल का मकसद ईरान के परमाणु कार्यक्रम को कमजोर करना है.

कौन क्या कह रहा है?

युद्ध में क्या हुआ अब तक?

IAEA ने भी दी चेतावनी

IAEA (अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) ने कहा है कि परमाणु संयंत्रों पर हमला अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है. नतांज में रेडियोधर्मी रिसाव हुआ है लेकिन नियंत्रण में है. इससे इतर, गाजा में कम्युनिकेशन टूट चुका है. लोग खाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वेस्ट बैंक में हूथी विद्रोहियों की मिसाइल से 5 फिलिस्तीनियों की मौत हुई, जिसमें 3 बच्चे थे. ओमान में ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु बातचीत होनी थी, लेकिन ईरान ने कहा – “अब बातचीत का कोई मतलब नहीं बचा.”

ये भी पढ़ें- ईरान का इजरायल पर पलटवार, तेल अवीव पर 100 से ज्यादा मिसाइलों से हमला