चलते-फिरते किले में उड़ेंगे डोनाल्ड ट्रम्प, जानें कितना अभेद्य है यह खास प्लेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जिस विमान से यात्रा करते हैं, उसे एयरफोर्स वन के नाम से जाना जाता है. एयरफोर्स वन एक बोइंग 747-200B सीरीज का विमान है, जिसका टेल कोड 28000 और 29000 है. इस विमान में 87 टेलीफोन हैं, जिनकी आवश्यकता अमेरिकी राष्ट्रपति को किसी भी आपात स्थिति में पड़ सकती है.

चलते-फिरते किले में उड़ते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति Image Credit: Jeff J Mitchell/Getty Images

अमेरिका के अगले राष्ट्रपति एक बार फिर से डोनाल्ड ट्रंप बनने वाले हैं. इस चुनाव पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई थीं. इस जीत पर उन्होंने फ्लोरिडा में अपने समर्थकों को संबोधित किया. इस दौरान उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी मौजूद थीं. इस जीत पर ट्रंप ने कहा कि यह अमेरिका के लिए स्वर्ण युग होगा और आज के दिन को अपनी जिंदगी का सबसे अहम दिन बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जीत पर बधाई दी और कहा, ‘ऐतिहासिक चुनावी जीत के लिए मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को हार्दिक बधाई.’

कुछ दिन पहले ही चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप पर हमला भी हुआ था, लेकिन अब जब वे देश के राष्ट्रपति बन जाएंगे, तो उनके लिए एक खास विमान होगा जिससे वे किसी भी देश की यात्रा कर सकेंगे. आइए बताते हैं इस विमान की खासियत.

क्या है खास

अमेरिकी राष्ट्रपति जिस विमान से यात्रा करते हैं, उसे एयरफोर्स वन के नाम से जाना जाता है. एयरफोर्स वन एक बोइंग 747-200B सीरीज का विमान है, जिसका टेल कोड 28000 और 29000 है. इस विमान में 87 टेलीफोन हैं, जिनकी आवश्यकता अमेरिकी राष्ट्रपति को किसी भी आपात स्थिति में पड़ सकती है. 232 फीट लंबे इस विमान में चार जेट इंजन हैं, जो 630 मील प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकते हैं.

air force one us president
बराक ओबामा

इसे इस तरह बनाया गया है कि जरूरत पड़ने पर इसमें हवा में ही ईंधन भरा जा सकता है. एयरफोर्स वन सिर्फ एक विमान नहीं बल्कि चलता-फिरता दूतावास है. इसमें एक कॉन्फ्रेंस रूम और एक डॉक्टर भी मौजूद होते हैं, जो किसी भी प्रकार के ऑपरेशन में माहिर होते हैं. साथ ही एक किचन है, जिसमें 100 लोगों को एक साथ भोजन कराया जा सकता है.

इस विमान में तीन मंजिलें हैं और कुल 4,000 वर्ग फीट का स्पेस उपलब्ध है.एयरफोर्स वन में राष्ट्रपति के साथ यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक क्वार्टर भी होता है, जिसमें वरिष्ठ सलाहकार, सीक्रेट सर्विस के अधिकारी, पत्रकार और अन्य लोग शामिल होते हैं.

air force one
एयरफोर्स वन

एयरफोर्स वन की सुरक्षा

अमेरिकी राष्ट्रपति का विमान अत्यधिक सुरक्षित होता है. इस विमान के पीछे हमेशा एक दूसरा विमान होता है, जिसे डूम्सडे प्लेन कहा जाता है. डूम्सडे प्लेन में न्यूक्लियर बंकर और कमांड सेंटर होता है. इस विमान की खासियत है कि यह किसी भी न्यूक्लियर अटैक को रोकने में सक्षम है. एयरफोर्स वन में कई हाई क्वालिटी सुरक्षा सुविधाएं होती हैं, लेकिन सुरक्षा कारणों से इन्हें गोपनीय रखा गया है.