ट्रंप को बड़ा झटका,मूडीज ने साल 1919 के बाद USA की घटाई रेटिंग, 36 लाख करोड़ डॉलर का कर्ज बना जंजाल

Moody’s ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को 106 साल बाद “Aaa” से घटाकर “Aa1” कर दिया है. यह कदम बढ़ते 36 ट्रिलियन डॉलर के कर्ज और फिस्कल घाटे के चलते उठाया गया. आउटलुक को “नेगेटिव” से बदलकर “स्टेबल” किया गया है. इस फैसले के बाद अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड्स की यील्ड में तेजी आई है. Moody’s का कहना है कि प्रशासन घाटे और ब्याज खर्च को नियंत्रित करने में नाकाम रहा है.

Moody’s ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को 106 साल बाद “Aaa” से घटाकर “Aa1” कर दिया है. Image Credit: FREE PIK

Moody’s rating: दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका को ग्लोबल रेटिंग एजेंसी Moody’s Investors Service ने तगड़ा झटका दिया है. एजेंसी ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग Aaa से घटाकर Aa1 कर दी है. साथ ही आउटलुक को नेगेटिव से स्टेबल में बदला गया है. Moody’s का यह फैसला अमेरिका के तेजी से बढ़ते कर्ज, लगातार भारी फिस्कल डेफिसिट और ब्याज भुगतान के बढ़ते दबाव को देखते हुए आया है. वर्तमान में अमेरिका पर कुल कर्ज 36 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है.

क्या कहा Moody’s ने?

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, Moody’s ने कहा कि लगातार अमेरिकी प्रशासन और कांग्रेस यह तय नहीं कर पाए हैं कि घाटे और ब्याज खर्चों को कैसे कंट्रोल किया जाए. यही कारण है कि अमेरिका की वित्तीय स्थिति धीरे-धीरे कमजोर हो रही है. गौरतलब है कि Moody’s अमेरिका की रेटिंग को 1919 से Aaa बनाए हुए थी. यह तीन प्रमुख रेटिंग एजेंसियों S\&P, Fitch, Moody’s में अंतिम थी जिसने अमेरिका की टॉप रेटिंग को डाउनग्रेड किया है.

ये भी पढ़ें- ट्रंप का ‘उड़ता महल’ देखा क्या? 5 रसोई, 11 सोने के बाथरूम… US राष्ट्रपति को कतर से मिला 2700 करोड़ का विमान

बाजार पर असर

Moody’s के इस फैसले के बाद शुक्रवार को अमेरिकी बांड यील्ड में तेजी देखी गई, 2-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड बढ़कर 3.993 फीसदी पर पहुंच गई और 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड भी बढ़कर 4.499 फीसदी हो गई है. इस रेटिंग कटौती से अमेरिका को कर्ज लेने की लागत बढ़ सकती है .

US पर बढ़ेगा दबाव

Moody’s का यह कदम अमेरिका की वित्तीय नीति और खर्चों पर गंभीर सवाल खड़ा करता है. आने वाले समय में अगर अमेरिकी सरकार ने फिस्कल डेफिसिट और कर्ज पर कंट्रोल नहीं किया, तो इससे वैश्विक बाजारों में अस्थिरता और अमेरिका की आर्थिक स्थिति पर और दबाव आ सकता है.

Latest Stories

इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी पर फिदा है ये प्रधानमंत्री, बारिश में घुटनों पर बैठकर किया स्वागत; देखें वीडियो

ट्रंप का ‘उड़ता महल’ देखा क्या? 5 रसोई, 11 सोने के बाथरूम… US राष्ट्रपति को कतर से मिला 2700 करोड़ का विमान

भारतीय S-400 के सामने बच्चा है चीन का S-400, रेंज है आधी; MTCR की मेंबरशिप ने बदला खेल

पूर्व FBI प्रमुख के पोस्‍ट पर मचा बवाल, क्‍या है ‘86 47’ का मतलब, क्‍यों जुड़ रहे ट्रंप की हत्‍या की साजिश से तार

ऑपरेशन सिंदूर से पहले ट्रंप परिवार और मुनीर में सीक्रेट क्रिप्टो डील, बेटा दामाद सब शामिल, अब हो रही पड़ताल

ट्रंप का ‘दोगलापन’ बेनकाब, करते हैं शांति की बात, भारत के ‘दुश्मन’ तुर्किये को दिए एडवांस्ड हथियार