ट्रंप का ‘उड़ता महल’ देखा क्या? 5 रसोई, 11 सोने के बाथरूम… US राष्ट्रपति को कतर से मिला 2700 करोड़ का विमान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कतर की रॉयल फैमिली ने एक शानदार बोइंग 747-8 प्लेन गिफ्ट किया है. इस प्लेन में सिर्फ 90 यात्री और 14 क्रू मेंबर्स के लिए जगह है. इसमें पांच शानदार लाउंज, एक मास्टर बेडरूम, और 11 बाथरूम हैं. बाथरूम में सोने की फिटिंग, शानदार फर्श और मार्बल का काम है.
Trump New Plane: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कतर की रॉयल फैमिली ने एक शानदार बोइंग 747-8 प्लेन गिफ्ट किया है. इसकी कीमत करीब 2700 करोड़ रुपये (400 मिलियन डॉलर) है. यह दुनिया के सबसे आलीशान प्राइवेट जेट्स में से एक है. इसे पहले कतर की रॉयल फैमिली इस्तेमाल करती थी. अब इसे ट्रंप की लंबी यात्राओं और अस्थायी तौर पर ‘एयर फोर्स वन’ के लिए तैयार किया जा रहा है.
इन चीजों से लैस है ये प्लेन
इस प्लेन में सिर्फ 90 यात्री और 14 क्रू मेंबर्स के लिए जगह है. इसमें पांच शानदार लाउंज, एक मास्टर बेडरूम, और 11 बाथरूम हैं. बाथरूम में सोने की फिटिंग, शानदार फर्श और मार्बल का काम है. प्लेन में पांच रसोईघर भी हैं. यहां हर तरह का खाना बना सकते हैं. इसके अलावा प्लेन में हाई-टेक मनोरंजन सिस्टम है. इसमें 40 बड़े टीवी, ब्लू-रे प्लेयर, और ऑडियो-वीडियो ऑन डिमांड की सुविधा है.
दो सैटेलाइट सिस्टम है मौजूद
आजकल के दौर में बिना इंटरनेट के सर्वाइव करना मुश्किल है. इसके लिए दो सैटेलाइट सिस्टम हैं. यह पूरी दुनिया में कनेक्टिविटी देते हैं. प्लेन में शोर कम करने वाला सिस्टम है. इससे उड़ान के दौरान सिर्फ 50-52 डेसिबल की आवाज आती है. हवा को नम रखने और साफ पानी की सुविधा भी है.
‘फ्लाइंग पैलेस’ है ये प्लेन
सुरक्षा के लिए इसमें हाई-डेफिनेशन कैमरे, मोशन सेंसर, और एंटी-इंट्रूजन सिस्टम हैं. यह प्लेन 76 मीटर लंबा है. साथ ही 650 मील प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है और 8,886 मील तक की दूरी तय कर सकता है. इंटरनेट पर लोग इसे ‘फ्लाइंग पैलेस’ बुला रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गले की फांस बन सकता है क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट, निवेश से पहले जरूर तलाशें इन 5 सवालों के जवाब