हरियाणा के पंचकूला समेत इन जोन में प्रॉपटी खरीदने का मौका, 21 से 30 मई के बीच होगी नीलामी; जानें कीमत

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने 21 से 30 मई 2025 तक रेजिडेंशियल, कमर्शियल, इंस्टीट्यूशनल प्रॉपर्टी और बहुमंजिला अपार्टमेंट्स की ई-नीलामी आयोजित कर रहा है. यह ई-नीलामी 2024-25 के कलेक्टर रेट, आवंटन रेट और इंस्टीट्यूशनल रेट के आधार पर होगी. यह 1 दिसंबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक लागू है.

प्रॉपर्टी Image Credit: @Tv9

Haryana Urban Development Authority: हरियाणा में अब आपका सपनों का आशियाना हो सकता है. दरअसल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (Haryana Urban Development Authority) ने 21 से 30 मई 2025 तक रेजिडेंशियल, कमर्शियल, इंस्टीट्यूशनल प्रॉपर्टी और बहुमंजिला अपार्टमेंट्स की ई-नीलामी आयोजित कर रहा है. यह ई-नीलामी 2024-25 के कलेक्टर रेट, आवंटन रेट और इंस्टीट्यूशनल रेट के आधार पर होगी. यह 1 दिसंबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक लागू है.

ई-नीलामी की तारीखश्रेणी (कैटेगरी)जोन का नाम
21 मई, 2025 (बुधवार)रिहायशी और कमर्शियल प्रॉपर्टी (पहले वाले को प्राथमिकता)सभी जोन
22 मई, 2025 (गुरुवार)रिहायशी और कमर्शियल प्रॉपर्टीपंचकूला और हिसार जोन
23 मई, 2025 (शुक्रवार)रिहायशी और कमर्शियल प्रॉपर्टीरोहतक और फरीदाबाद जोन
27 मई, 2025 (मंगलवार)रिहायशी और कमर्शियल प्रॉपर्टीगुरुग्राम जोन
28 मई, 2025 (बुधवार)नर्सिंग होम और क्लिनिक साइट, सभी स्कूल साइट्ससभी जोन
30 मई, 2025 (शुक्रवार)बड़े साइट्स (कमर्शियल साइट्स, शॉपिंग मॉल, अस्पताल, संस्थान और मल्टी-स्टोरी अपार्टमेंट)सभी जोन

पढ़ें- HAL ने दी पाकिस्तान-चीन को बेचैन करने वाली खबर, जल्द शुरू होगी LCA Mk1A फाइटर जेट की डिलीवरी

अगर 2025-26 के लिए दरों में बदलाव होता है तो ऑक्शन की राशि को नई दरों के अनुसार एडजस्ट किया जाएगा. बोली लगाने वाले को अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होगा. ऑक्शन से एक दिन पहले रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएगा. ई-ऑक्शन सुबह 10 बजे शुरू होगी. ऐसे में आपके लिए यह शानदार मौका है.

वेबसाइट पर सभी डिटेल ध्यान से पढ़ें

इसके अलावा बड़े बैंकों से कर्ज की सुविधा भी उपलब्ध है. प्रॉपर्टी और ऑक्शन की शर्तों की पूरी जानकारी वेबसाइट https://hsvphry.org.in पर उपलब्ध है. इस ऑक्शन में हरियाणा में प्रॉपर्टी खरीदने का शानदार अवसर है. यदि आप भी प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं, तो समय पर रजिस्ट्रेशन करें और वेबसाइट पर सभी डिटेल ध्यान से पढ़ें.

ये भी पढ़ें- तुर्किये की Celebi पर बैन से इस कंपनी की हुई मौज, मिल गया पूरे मुंबई एयरपोर्ट का काम