इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी पर फिदा है ये प्रधानमंत्री, बारिश में घुटनों पर बैठकर किया स्वागत; देखें वीडियो

हाल ही में अल्बानिया की राजधानी तिराना में यूरोपियन पॉलिटिकल कम्युनिटी समिट का आयोजन हुआ. इस आयोजन में जॉर्जिया मेलोनी भी शामिल हुई. इसी दौरान अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने जॉर्जिया मेलोनी का स्वागत करने के लिए लाल कालीन पर घुटने टेककर दोनो हाथ जोड़कर नमस्ते किया.

इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी पर फिदा है ये प्रधानमंत्री Image Credit: Money 9

इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी भारत में काफी लोकप्रिय है. उनसे जुड़ी हर खबर और विडियो पर लोगों की नजर रहती है. ऐसे में एक बार फिर उनका एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. हाल ही में अल्बानिया की राजधानी तिराना में यूरोपियन पॉलिटिकल कम्युनिटी समिट का आयोजन हुआ. इस आयोजन में जॉर्जिया मेलोनी भी शामिल हुई. इसी दौरान अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने जॉर्जिया मेलोनी का स्वागत करने के लिए लाल कालीन पर घुटने टेककर दोनो हाथ जोड़कर नमस्ते किया.

घुटने टेककर किया अभिवादन

कार्यक्रम में कैद किए गए वीडियो में जॉर्जिया मेलोनी  को एक बेज सूट पहने हुए दिख रही है. वहीं गहरे रंग के सूट में रामा को एक घुटने पर झुकते हुए देखा जा सकता है. गीली जमीन और एक छाता लिए एडी रामा उनका स्वागत कर रहे है. तिराना में जहां लगभग पूरा यूरोप शामिल हुआ वहां प्रधानमंत्री एदी रामा का इस तरह स्वागत करना कई संदेश देता है. प्रधानमंत्री एदी रामा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “दुनिया देख रही है, मैं आपको नमस्ते कहता हूं.” समारोह शुरू हुआ जब रामा ने नीली छतरी घुमाई और लाल कालीन पर चले. उनके टाई और स्नीकर्स पर EPC का लोगो था.

EU में शामिल होना चाहता है अल्बानिया

यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने गुरुवार को कहा कि अल्बानिया साल 2030 से पहले यूरोपीय यूनियन में शामिल हो सकता है. अल्बानिया में साल 2013 से एडी रामा की सरकार है. इन्होंने हाल ही में अपनी सोशलिस्ट पार्टी के साथ चौथा कार्यकाल जीता. चुनाव के दौरान रामा ने अल्बानियाई लोगों से साल 2030 तक यूरोपीय संघ में शामिल होने का वादा किया था. साल 2014 से अल्बानिया यूरोपीय संघ की सदस्यता के लिए आधिकारिक उम्मीदवार है. यह देश साल 2009 से नाटो का सदस्य है.

क्या है यूरोपीय यूनियन

यूरोपीय यूनियन 27 यूरोपीय देशों का एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है. यह आर्थिक, सामाजिक और सुरक्षा नीतियों को नियंत्रित करता है. शुरू में यह केवल पश्चिमी यूरोप तक सीमित था. 21वीं सदी की शुरुआत में इसने मध्य और पूर्वी यूरोप में विस्तार किया. EU के सदस्य देश हैं ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, एस्टोनिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्जमबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन और स्वीडन शामिल है. यूनाइटेड किंगडम इसका संस्थापक सदस्य था. साल 2020 में यह संगठन से अलग हो गया.

Latest Stories

ट्रंप को बड़ा झटका,मूडीज ने साल 1919 के बाद USA की घटाई रेटिंग, 36 लाख करोड़ डॉलर का कर्ज बना जंजाल

ट्रंप का ‘उड़ता महल’ देखा क्या? 5 रसोई, 11 सोने के बाथरूम… US राष्ट्रपति को कतर से मिला 2700 करोड़ का विमान

भारतीय S-400 के सामने बच्चा है चीन का S-400, रेंज है आधी; MTCR की मेंबरशिप ने बदला खेल

पूर्व FBI प्रमुख के पोस्‍ट पर मचा बवाल, क्‍या है ‘86 47’ का मतलब, क्‍यों जुड़ रहे ट्रंप की हत्‍या की साजिश से तार

ऑपरेशन सिंदूर से पहले ट्रंप परिवार और मुनीर में सीक्रेट क्रिप्टो डील, बेटा दामाद सब शामिल, अब हो रही पड़ताल

ट्रंप का ‘दोगलापन’ बेनकाब, करते हैं शांति की बात, भारत के ‘दुश्मन’ तुर्किये को दिए एडवांस्ड हथियार