सीजफायर पर सहमति के तुरंत बाद पाकिस्तान ने खोला अपना एयरस्पेस, हो रहा था करोड़ों का नुकसान
भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों से जारी तनाव अब कम हो गया है. अमेरिका की मध्यस्थता के बाद शनिवार को दोनों देशों ने सीजफायर पर सहमति जताई और सभी सैन्य कार्रवाइयां रोकने का फैसला लिया. इसके तुरंत बाद पाकिस्तान ने अपना बंद एयरस्पेस दोबारा खोल दिया है.
 
 
            Pakistan Open Airspace After Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 4 दिनों से टेंशन का माहौल था. इस दौरान दोनों देशों ने अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया था. लेकिन शनिवार को अमेरिका के हस्तक्षेप के बाद सीजफायर लागू हो गया है. दोनों देशों ने सीजफायर पर अपनी सहमति दे दी है. इसी के साथ पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को वापस खोल दिया है. पाकिस्तान के एयरपोर्ट्स अथॉरिटी के मुताबिक, अब देश के सभी हवाई अड्डे पूरी तरह से संचालित हैं और नियमित उड़ानों के लिए उपलब्ध हैं.
पाकिस्तान ने खोला एयरस्पेस
पाकिस्तान के इस फैसले से यात्रियों के साथ-साथ एयरलाइन को भी बड़ी राहत मिली है. पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, अब पाकिस्तान का वायुक्षेत्र सभी प्रकार की हवाई यातायात के लिए पूरी तरह से खुला है. मालूम हो कि तनाव वाले समय में पाकिस्तान ने भारत के मिलिट्री एक्शन से बचने के लिए अपने एयरस्पेस को एक्टिव कर दिया था. ऐसा करने से भारत पाक पर किसी तरह का हमला नहीं कर पा रहा था.
लेकिन एक समय के बाद भारत ने भी अपनी मिलिट्री एक्शन को तेज कर दिया था. उस वक्त मजबूर होकर पाकिस्तान को अपना एयरस्पेस बंद करना पड़ा था. पाक के इस फैसले से उसके यात्रियों के साथ उसे भी काफी नुकसान हुआ था. पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान अपने एयरस्पेस को बंद कर रखा है जिससे उसे हर रोज करोड़ों के नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने प्रेस ब्रीफिंग में इसकी भी जानकारी दी थी.
भारत पाकिस्तान सीजफायर
पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र तब खोला जब भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार, 10 मई को घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान शाम 5 बजे से जमीन और हवा में गोलीबारी बंद करने पर सहमत हो गए हैं. सचिव ने कहा, पाकिस्तान के डीजीएमओ ने आज दोपहर 15:35 बजे, भारत के डीजीएमओ को फोन किया. उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष 17:00 बजे से जमीन हवा और समुद्र पर सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे.
Latest Stories
 
                                चाबहार पोर्ट पर अमेरिका ने मानी भारत की बात, 2026 तक मिली छूट, ट्रेड करना होगा आसान
 
                                ट्रंप बोले जिनपिंग के साथ डील डन, अमेरिका घटाएगा टैरिफ, चीन सोयाबीन और रेयर अर्थ पर हुआ नरम
 
                                US Fed ने फिर घटाई ब्याज दरें, दिसंबर में खत्म होगा बैलेंस शीट रन-ऑफ, क्या अब सस्ता होगा ग्लोबल लोन?
 
                                
 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                     
                     
                     
                     
                     
                
               
                        
                     
                        
                     
                        
                    