भारतीयों के लिए हज जाना अब हुआ मुश्किल, सऊदी अरब ने ऐसा क्या कर दिया!

सऊदी अरब ने हज यात्रा के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. नए नियमों और जुर्माने को लेकर सऊदी अधिकारियों ने कई कड़े फैसले लिए हैं, जिनका असर भारतीय हज यात्रियों पर भी होगा.

सउदी अरब ने हज के नियमों में किए बदलाव Image Credit: Mansoreh Motamedi/Moment /Getty Images

अगर आप अगले साल हज पर जाने की सोच रहे हैं या सऊदी अरब में अस्थायी नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. सऊदी अरब के मानव संसाधन और सामाजिक विकास मंत्रालय ने हाल ही में हज के लिए नए वीजा नियमों की घोषणा की है जिससे शायद आपके प्लानिंग में कुछ बदलाव हो सकते हैं.

2025 से सऊदी अरब ने मक्का में बिना वैध हज परमिट प्रवेश करने पर जुर्माना बढ़ाकर SR 10,000 (लगभग 2.23 लाख रुपये) कर दिया है जो पहले सिर्फ SR 1,000 था. यह सख्त कदम हज सीजन के दौरान बिना अनुमति के यात्रा करने वालों पर रोक लगाने के लिए उठाया गया है. बिजनेस स्टैन्डर्ड के रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी सरकार ने कहा है कि हज सीजन के दौरान बिना परमिट के मक्का में घुसने की घटनाओं को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है ताकि भीड़भाड़ और अव्यवस्था से बचा जा सके.

भारतीयों पर पड़ेगा असर

भारत के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के अनुसार, हर साल लगभग 1,75,000 भारतीय हज यात्रा करते हैं. हालांकि, यह संख्या सऊदी अरब द्वारा तय की गई कोटा प्रणाली पर निर्भर करती है जो वैश्विक मुस्लिम आबादी और अन्य कारकों को ध्यान में रखकर निर्धारित की जाती है.

सऊदी अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि विजिट वीजा पर आए लोगों को हज करने की अनुमति नहीं होगी. अगर बिना परमिट के कोई व्यक्ति मक्का, मीना, अराफात या मुज़दलिफ़ा जैसी प्रमुख तीर्थ स्थलों पर पाया गया तो उसे अतिरिक्त जुर्माना भरना पड़ सकता है.

सीजनल वर्क वीजा का नया नाम और नए नियम

सऊदी सरकार ने अस्थायी काम के वीजा (सीजनल वर्क वीजा) का नाम बदलकर “हज और उमराह सेवाओं के लिए अस्थायी वर्क वीजा” कर दिया है. यह वीजा शाबान 15 से मुहर्रम महीने के अंत तक वैध होगा जो 2025 में लगभग 14 फरवरी से 25 जुलाई तक रहेगा.

हज वीजा के बारे में जरूरी जानकारी

Latest Stories

एक बार फिर जगी रूस-युक्रेन युद्ध खत्म करने की आस, जेलेंस्की ने 20-सूत्रीय पीस प्लान का किया खुलासा, पुतिन की मुहर का इंतजार

टेक कंपनियों को राहत, चीन से आने वाले चिप्स पर ट्रंप का टैरिफ फिलहाल टला, 2027 से लागू होगा फैसला

समुद्र के नीचे चीन का गोल्ड जैकपॉट! 3900 टन से ज्यादा रिजर्व, दुनिया के सबसे बड़े प्रोड्यूसर की दावेदारी और मजबूत

UAE Golden Visa Vs Saudi Green Card: कौन सा वीजा है ज्यादा दमदार? जानें कौन देता है बेहतर सेटलमेंट और सिक्योरिटी

UAE में भारी बारिश, दुबई-अबू धाबी में बाढ़ जैसे हालात, उड़ानों पर पड़ा असर, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

ओमान में भारतीयों को मिलेंगी ज्यादा नौकरियां, हर कंपनी में 20% से बढ़ाकर 50% तक की गई सीमा; पाक-बांग्लादेश को झटका