एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, सिंगापुर ने भेज दिए फाइटर प्लेन

सिंगापुर के रक्षा मंत्री एनजी इंग हेन ने अपडेट देते हुए कहा कि विमान रात करीब 10 बजे चांगी हवाई अड्डे पर उतरा, जिसके बाद जांच पुलिस को सौंप दी गई. इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट उन सात भारतीय फ्लाइट में शामिल थी, जिनमें मंगलवार को बम होने की धमकी मिली थी.

एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी. Image Credit: Getty image/ Twitter

सिंगापुर ने मंगलवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में बम की धमकी के बाद अपने फाइटर प्लेन पीछे लगा दिए. विमान को आबादी वाले इलाकों से दूर ले जाने के लिए सिंगापुर ने F-15SG फाइटर प्लेन को तैनात किए. हालांकि, विमान ने चांगी एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की. मदुरै से सिंगापुर के लिए फ्लाइट IX 684 का संचालन करने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को बोर्ड पर बम की चेतावनी वाला एक खतरनाक ईमेल मिला था. सिंगापुर के रक्षा मंत्री एनजी इंग हेन ने अपडेट देते हुए कहा कि विमान रात करीब 10 बजे चांगी हवाई अड्डे पर उतरा, जिसके बाद जांच पुलिस को सौंप दी गई.

एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया गया विमान

उन्होंने कहा कि हमारे ग्राउंड बेस्ड एयर डिफेंस (GBAD) सिस्टम और एक्सप्लोसिव ऑर्डनेंस डिस्पोजल (EOD) को भी सक्रिय कर दिया गया. विमान के जमीन पर उतरने के बाद उसे एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया गया. जांच जारी है. हालांकि, विमान में सवार यात्रियों की संख्या का खुलासा नहीं किया गया है और घटना के संबंध में एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से तत्काल कोई बयान नहीं आया. मदुरै से सिंगापुर जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट उन सात भारतीय फ्लाइट में शामिल थी, जिन्हें मंगलवार को बम की धमकी मिली थी.

सात फ्लाइट में बम की धमकी

दिल्ली-शिकागो एयर इंडिया फ्लाइट, जयपुर-बेंगलुरु एयर इंडिया एक्सप्रेस, दम्मम-लखनऊ इंडिगो फ्लाइट, दरभंगा-मुंबई स्पाइसजेट फ्लाइट, सिलीगुड़ी-बेंगलुरु अकासा एयर फ्लाइट, एलायंस एयर अमृतसर-देहरादून-दिल्ली फ्लाइट और मदुरै से सिंगापुर जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट वे सात फ्लाइट थीं, जिनमें बम होने की धमकी मिली थी.

दिल्ली-शिकागो एयर इंडिया फ्लाइट को जांच के लिए कनाडा भेजा गया, जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की अयोध्या एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच की गई. स्पाइसजेट और अकासा एयर की फ्लाइट सुरक्षित उतरीं और सभी एहतियाती कदम उठाए गए.

लगातार मिल रही हैं बम की धमकियां

सोमवार को भी इसी तरह की बम की धमकी मिली थी, जिसमें मुंबई से आने वाली तीन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को निशाना बनाया गया था. सोमवार को सुरक्षा एजेंसियों, खुफिया एजेंसियों, एयरलाइनों और हवाईअड्डा संचालकों द्वारा आतंकवाद-रोधी सुरक्षा अभ्यास के बाद सभी संदेशों को अफवाह घोषित कर दिया गया.