मालदीव्स से मॉरीशस तक: ये हैं 80,000 से कम में आपके सपनों का हनीमून पैकेज
नवविवाहित कपल्स के लिए बजट में खूबसूरत विदेशी डेस्टिनेशंस तलाश रहे हैं? हनीमून डेस्टिनेशंस के बदलते ट्रेंड्स पर एक ट्रैवेल साइट ने खास जानकारी साझा की है इसके साथ ही जानें अपने लम्हों को यादगार बनाने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे.

शादी के बाद हनीमून हर कपल के लिए खास होता है. नई जगह, अनूठे अनुभव और साथ बिताए गए यादगार पल इसे खास बनाते हैं. मेक माय ट्रिप की लेटेस्ट रिपोर्ट ने इंडियन कपल्स के हनीमून को लेकर बदलती पसंद और ट्रेंड्स के बारे में जानकारी दी है. इसके साथ ही इन जगहों पर खूबसूरत लम्हें बिताने के लिए तमाम ट्रैवेल वेबसाइट सस्ते पैकेज ऑफर देते हैं. अगर आप भी जल्द दाम्पत्य जीवन में बंधने वाले हैं तो यह सस्ती जगहें आपके लिए स्मार्ट चॉइस हो सकती है.
विदेश में सबसे ज्यादा बुक किए गए हनीमून डेस्टिनेशंस
Make My Trip की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हनीमून के लिए भारतीय देश से बाहर जाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ऐसे में विदेशी लोकेशंस में मालदीव्स ने बाजी मारी है. यह रिपोर्ट अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024 के आंकड़ों के आधार पर है. रिपोर्ट में बताया गया है कि मालदीव्स की बुकिंग में साल 2022 के मुकाबले साल 2023 में 16.2% का इजाफा हुआ है. इसके बाद थाईलैंड 5.2% की बढ़त के साथ कपल्स का दूसरा सबसे फेवरेट डेस्टिनेशंस बना हुआ है. इंडोनेशिया के बाली में बीते साल के मुकाबले 2.5% से ज्यादा की बुकिंग हुई है. वियतनाम (2.7%) और मॉरीशस (1.6%) भी कपल्स की लिस्ट में शामिल हैं.
इन देशों में घूमने के लिए पैकेज
- मालदीव्स
मालदीव्स का नीला समुद्र, वाटर विला और अंडरवॉटर एडवेंचर का लुत्फ उठाना है तो कुछ साइट पर 80,000 रुपए से कम दाम का यह पैकेज आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है. यह कीमत प्रति व्यक्ति है. इस पैकेज में आपके फ्लाइट, होटल, खाना और एक्टिविटी सब शामिल होता है.
- थाईलैंड
कम बजट में शानदार अनुभव चाहते हैं तो थाईलैंड परफेक्ट है. यहां की नाइटलाइफ, रोमांचक वाटर स्पोर्ट्स और खूबसूरत नजारे इसे कपल्स का फेवरेट बनाते हैं. अगर आप भी यहां की पॉपुलर रातों में खूबसूरत यादें बनाना चाहते हैं तो MMT और Goibibo जैसे ट्रैवेल ऐप आपको मात्र 61,000 रुपए/ प्रति व्यक्ति के पैकेज के साथ बेहतरीन 6 दिन का ऑफर दे रहे है.
- इंडोनेशिया
सुकून, रोमांस और कल्चर का मेल इंडोनेशिया के बाली को खास बनाता है. यह जगह कपल्स को एक परफेक्ट फेयरीटेल एक्सपीरियंस देता है. अगर आप भी अपने बेटर हाफ के साथ इस शांत और सुंदर देश में यादें बनाना चाहते हैं तो मात्र 63,000 रुपए/प्रति व्यक्ति का ऑफर आपको बाली में 6 रात गुजारने का मौका देगा. यह सस्ता ऑफर कई ट्रैवेल साइट पर मौजूद है. इस दाम में जिसमें एक्टिविटी से लेकर फ्लाइट टिकट तक सब शामिल है.
- वियतनाम
वियतनाम अपने अनोखे प्राकृतिक नजारों, सांस्कृतिक धरोहरों और किफायती विकल्पों के लिए मशहूर है. नवविवाहित जोड़े यहां के शांत और सुरम्य वातावरण में सुकून भरे पल का लुत्फ मात्र 15,000 रुपए/प्रति व्यक्ति के पैकेज में उठा सकते हैं.
- मॉरीशस
मॉरीशस एक लग्जरी डेस्टिनेशन है जो प्राकृतिक सुंदरता, सफेद रेत वाले समुद्र तटों और रोमांटिक एक्टिविटी के लिए जाना जाता है. इस देश में स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग, और अंडरवाटर वॉक जैसी एक्टिविटी के अगर आपको मजे लेने हैं तो मल्टीपल ट्रैवल साइट 24,000 रुपए/प्रति व्यक्ति तक का पैकेज का ऑफर आपको दे रहे हैं.
Latest Stories

Explained: 5 पॉइंट में समझें यूएस-यूक्रेन मिनरल डील, किसे क्या फायदा, रूस को क्या नुकसान?

अमेरिका पर भारी पड़ा ट्रंप का टैरिफ, इकोनॉमी सिकुड़ी; 162 अरब डॉलर के साथ ऑल टाइम हाई पर व्यापार घाटा

ट्रंप परिवार बना पाकिस्तान का मददगार! दे रहा क्रिप्टो की इस एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग
