30 अक्टूबर को दक्षिण कोरिया में मिलेंगे ट्रंप और शी जिनपिंग, रूस-यूक्रेन युद्ध, टैरिफ समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा
ट्रंप और शी जिनपिंग की यह मुलाकात काफी अहम है. दक्षिण कोरिया में होने वाली मुलाकात से सबसे ज्यादा अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध पर असर पड़ेगा, खासकर टैरिफ के मोर्चे पर. ट्रंप चीन पर भारी टैरिफ लगाने की धमकी दी है. हाल ही में चीन ने रेयर अर्थ निर्यात रोक लगाई, तो ट्रंप ने नई टैरिफ की चेतावनी दी और मुलाकात रद्द करने की बात कही, लेकिन अब वे एक बेहतर डील चाहते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस हफ्ते एशिया की बड़ी यात्रा पर जा रहे हैं. सबकी नजरें चीनी नेता शी जिनपिंग के साथ मुलाकात पर हैं. ये मुलाकात वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. AFP के हवाले से ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वे मलेशिया, जापान और दक्षिण कोरिया जा रहे हैं. ये उनकी पहली एशिया यात्रा है जब से वे फिर से राष्ट्रपति बने हैं. ट्रंप की सबसे अहम मुलाकात 30 अक्टूबर को दक्षिण कोरिया में शी जिनपिंग के साथ होगी. ये मुलाकात एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (APEC) समिट के दौरान होगी. पहले ट्रंप ने इस मुलाकात को रद्द करने की धमकी दी थी क्योंकि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध बढ़ गया था.
बैठक में टैरिफ को लेकर हो सकता है अहम फैसला
ट्रंप और शी जिनपिंग की यह मुलाकात काफी अहम है. दक्षिण कोरिया में होने वाली मुलाकात से सबसे ज्यादा अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध पर असर पड़ेगा, खासकर टैरिफ के मोर्चे पर. ट्रंप चीन पर भारी टैरिफ लगाने की धमकी दी है. हाल ही में चीन ने रेयर अर्थ निर्यात रोक लगाई, तो ट्रंप ने नई टैरिफ की चेतावनी दी और मुलाकात रद्द करने की बात कही, लेकिन अब वे एक बेहतर डील चाहते हैं. ये बैठक टैरिफ को स्थिर स्तर पर ला सकती है, जिससे वैश्विक बाजारों को अनिश्चितता से राहत मिलेगी. हालांकि कोई बड़ा ब्रेकथ्रू मुश्किल है.
मलेशिया और जापान
ट्रंप शुक्रवार को वाशिंगटन से रवाना होंगे और रविवार को मलेशिया पहुंचेंगे. वहां वे ASEAN समिट में हिस्सा लेंगे. ट्रंप अपनी पहली बार में इस समिट में कई बार नहीं गए थे. मलेशिया के साथ वे एक व्यापार समझौता करेंगे. साथ ही, थाईलैंड और कंबोडिया के बीच शांति समझौते पर भी हस्ताक्षर होगा. ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार की उम्मीद है. मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने कहा कि ट्रंप इस शांति समझौते के सकारात्मक नतीजे देखना चाहते हैं.
ट्रंप मलेशिया में ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा से भी मिल सकते हैं. दोनों देशों के बीच कुछ समय से तनाव था. इसके बाद ट्रंप मंगलवार को जापान जाएंगे. वहां वे जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री सनाए ताकाइची से मिलेंगे. जापान पर ट्रंप ने ज्यादा टैरिफ नहीं लगाए हैं.
दक्षिण कोरिया में ट्रंप और शी
ट्रंप का सबसे बड़ा पड़ाव दक्षिण कोरिया होगा. वे बुधवार को बुसान शहर पहुंचेंगे. वहां वे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्यूंग से मिलेंगे. वे APEC समिट में बिजनेस लीडर्स को संबोधित करेंगे और अमेरिकी टेक कंपनियों के मालिकों के साथ डिनर करेंगे. अगले दिन ट्रंप शी जिनपिंग से मिलेंगे. दुनियाभर के बाजार इस मुलाकात को देख रहे हैं. लोग जानना चाहते हैं कि क्या दोनों नेता अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को रोक पाएंगे. हाल ही में चीन ने कुछ खास धातुओं पर पाबंदी लगाई थी, जिससे तनाव बढ़ा था. ट्रंप ने पहले मुलाकात रद्द करने की बात कही, लेकिन अब वे कहते हैं कि वे शी के साथ समझौता चाहते हैं. वे चाहते हैं कि शी रूस के व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए मनाएं.