टमाटर 600, मटर 500, सेब भी महंगे… अफगानिस्तान से झड़प के बाद पाक बेहाल, रोजमर्रा की चीजें 5 गुना तक महंगी
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा बंद होने से दोनों देशों में जरूरी सामान की कीमतें बहुत बढ़ गई हैं. पाकिस्तान में टमाटर की कीमत 400 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई है. अब टमाटर 600 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. इसके अलावा, अफगानिस्तान के सेब भी महंगे हो गए हैं. मटर भी 500 किलो.
Tomato prices soar in Pak: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा बंद होने से दोनों देशों में जरूरी सामान की कीमतें बहुत बढ़ गई हैं. इस महीने की शुरुआत में दोनों देशों के बीच लड़ाई शुरू होने के बाद से टमाटर की कीमतें सामान्य से पांच गुना ज्यादा हो गई हैं. 11 अक्टूबर से दोनों देशों की सीमा बंद है. यह तब हुआ जब जमीन पर लड़ाई और पाकिस्तान की हवाई बमबारी के कारण 2600 किलोमीटर लंबी सीमा पर भारी हिंसा हुई. यह साल 2021 में तालिबान के काबुल पर कब्जा करने के बाद से सबसे खराब हिंसा थी. इस हिंसा में दोनों तरफ कई लोग मारे गए.
व्यापार और सामान की आवाजाही रोक
काबुल में पाक-अफगान चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख खान जन अलोकोजई ने गुरुवार को रॉयटर्स को बताया, “लड़ाई शुरू होने के बाद से सारा व्यापार और सामान की आवाजाही रुक गई है. हर दिन दोनों देशों को करीब 10 लाख डॉलर का नुकसान हो रहा है.” पाकिस्तान और अफगानिस्तान हर साल लगभग 2.3 अरब डॉलर का व्यापार करते हैं. इसमें ताजे फल, सब्जियां, खनिज, दवाइयां, गेहूं, चावल, चीनी, मांस और डेयरी प्रोडक्ट शामिल हैं.
टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं
पाकिस्तान में टमाटर की कीमत 400 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई है. अब टमाटर 600 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. इसके अलावा, अफगानिस्तान के सेब भी महंगे हो गए हैं. मटर भी 500 किलो. अलोकोजई ने कहा, “हमारे पास हर दिन 500 कंटेनर सब्जियां निर्यात के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन ये सब खराब हो गए हैं.” रॉयटर्स के हवाले से पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम में टोरखम सीमा क्रॉसिंग पर एक पाकिस्तानी अधिकारी ने बताया कि दोनों तरफ लगभग 5,000 कंटेनर सामान फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा, “बाजार में पहले से ही टमाटर, सेब और अंगूर की कमी हो गई है.”
क्या है पूरा मामला
यह झड़प तब शुरू हुई जब पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से कहा कि वह उन आतंकवादियों पर कार्रवाई करे जो अफगानिस्तान की जमीन से पाकिस्तान में हमले कर रहे हैं. तालिबान ने इन आरोपों को नकार दिया है. पिछले हफ्ते कतर और तुर्की में हुई बातचीत के बाद एक सीजफायर पर सहमति बनी है, जो अभी चल रहा है. लेकिन सीमा पर व्यापार अब भी बंद है. इस सीमा बंदी से दोनों देशों के लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. जरूरी सामान की कीमतें बढ़ रही हैं और बाजार में कमी हो रही है.