गोल्ड पर ट्रंप की मेहरबानी, नहीं लगाएंगे एक्स्ट्रा टैरिफ; कीमतें गिरी, एक और 2.8 किलो के बार्स पर किया था ऐलान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि सोने के आयात पर कोई एक्स्ट्रा टैरिफ नहीं लगेगा. ट्रंप के इस बयान के बाद सोमवार को अमेरिका में सोने की कीमत 2.4 फीसदी गिरकर 3,407 डॉलर प्रति औंस हो गई. ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमत (स्पॉट गोल्ड) भी 1.2 फीसदी गिरकर 3,357 डॉलर प्रति औंस हो गई. इससे पहले, सोने की कीमतों में अंतर भी कम हो गया.

सोना Image Credit: Money9live/Canva

No duty on gold bars: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि सोने के आयात पर कोई एक्स्ट्रा टैरिफ नहीं लगेगा. यह बयान तब आया जब कुछ दिन पहले यह असमंजस था कि क्या उनके हाल के टैरिफ बढ़ोतरी के नियम कुछ खास गोल्ड बार्स पर लागू होंगे. इस खबर से ग्लोबल सोना व्यापार में उथल-पुथल मच गई थी.

ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर लिखा, “सोने पर टैरिफ नहीं लगेगा!” उन्होंने इसके बारे में और कोई जानकारी नहीं दी. पिछले हफ्ते, अमेरिका के कस्टम ड्यूटी अधिकारियों ने एक लेटर जारी किया था. इसमें कहा गया था कि दो मानक वजन वाली गोल्ड बार्स, पहली एक किलोग्राम और दूसरी 100 औंस (लगभग 2.8 किलो), पर टैरिफ लग सकता है.

अमेरिका में सोने की कीमतों पर दिखा असर

ट्रंप के इस बयान के बाद सोमवार को अमेरिका में सोने की कीमत 2.4 फीसदी गिरकर 3,407 डॉलर प्रति औंस हो गई. ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमत (स्पॉट गोल्ड) भी 1.2 फीसदी गिरकर 3,357 डॉलर प्रति औंस हो गई. इससे पहले, सोने की कीमतों में अंतर भी कम हो गया. सोमवार दोपहर को बैरिक माइनिंग कंपनी के शेयर 2.8 फीसदी गिर गए, जब कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए. वहीं, दुनिया की सबसे बड़ी सोना उत्पादक कंपनी न्यूमॉन्ट के शेयर भी थोड़े गिरकर 68.87 डॉलर पर आ गए. ये दोनों कंपनियां अमेरिका की प्रमुख सोना उत्पादक कंपनियां हैं.

क्या है कारण?

सोने के बाजार में यह उथल-पुथल तब शुरू हुई, जब पिछले हफ्ते व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा था कि ट्रंप प्रशासन जल्द ही एक नई नीति जारी करेगा, जिसमें यह साफ होगा कि गोल्ड बार्स पर आयात टैरिफ लगेगा या नहीं. शुक्रवार को, दुनिया के सबसे बड़े वायदा बाजार ‘कॉमेक्स’ पर दिसंबर डिलीवरी के लिए सोने की कीमत ने रिकॉर्ड ऊंचाई छू ली थी, लेकिन ट्रंप के ताजा बयान के बाद सोने की कीमत 2.4 फीसदी गिर गई.

निवेशकों के लिए राहत की खबर

ट्रंप का यह बयान सोने के व्यापारियों और निवेशकों के लिए राहत की खबर हो सकती है, क्योंकि टैरिफ लगने से सोने की कीमतों और व्यापार पर और असर पड़ सकता था. अब बाजार इस बात पर नजर रखेगा कि ट्रंप प्रशासन इस नीति को कैसे लागू करता है और भविष्य में सोने के व्यापार पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है.

ये भी पढ़े: NSDL ने सबकी भरी झोली, अब अनलिस्टेड मार्केट के निवेशक भी मुनाफे में, जानें कितना हुआ फायदा