एशियाई देशों में क्यों दिलचस्पी दिखा रहे हैं ट्रंप, जापान- साउथ कोरिया और मलेशिया दौरे के पीछे क्या है प्लान?

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पांच दिवसीय एशिया दौरे की शुरुआत मलेशिया से कर दी है. वह यहां आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने पर ट्रंप का रेड कार्पेट वेलकम हुआ, जहां उन्होंने स्थानीय कलाकारों के साथ अपने डांस मूव्स दिखाए. इसके बाद वे जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा करेंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Image Credit:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिलहाल एशिया दौरे पर हैं. यह उनके दूसरे कार्यकाल के दौरान एशिया का पहला दौरा है. फिलहाल वे पांच दिवसीय एशिया यात्रा के पहले चरण में रविवार को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर पहुंचे हैं. जिसके बाद वे जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा करेंगे. New York Times की रिपोर्ट के अनुसार, एशियाई देशों की नजरें इस दौरे पर इसलिए भी टिकी हैं क्योंकि क्षेत्र में चीन का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है और देश अमेरिका के साथ अपने संबंधों को स्थिर रखना चाहते हैं.

एशिया और अमेरिका के संबंधों को संतुलित करने की कोशिश

रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया के कई देश अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव, टैरिफ विवाद और व्यापार युद्ध की स्थिति के बीच संतुलन बनाना चाहते हैं. इन देशों के लिए चुनौती यह है कि वे आर्थिक और रणनीतिक रूप से चीन के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए अमेरिका के साथ साझेदारी मजबूत रख सकें.

मलेशिया: 2017 के बाद ट्रंप का पहला दक्षिण-पूर्व एशिया दौरा

ट्रंप का पहला पड़ाव मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर है. इस यात्रा में वे मलेशिया के साथ एक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं. इसके अलावा वे थाईलैंड और कंबोडिया के बीच शांति समझौते के साक्षी भी बन सकते हैं.
दक्षिण-पूर्व एशिया के अधिकांश देशों पर 19–20 प्रतिशत तक टैरिफ लगाए गए हैं. इसके अलावा ट्रंप कम से कम 10 एशियाई नेताओं से भी मुलाकात करेंगे जो ASEAN (Association of Southeast Asian Nations) शिखर सम्मेलन के लिए वहां मौजूद होंगे. दक्षिण-पूर्व एशिया अमेरिकी कंपनियों के लिए सप्लाई चेन हब बन चुका है क्योंकि कई कंपनियां चीन से अपना उत्पादन बाहर शिफ्ट कर चुकी हैं.

जापान: व्यापार समझौता और रक्षा खर्च पर अमेरिकी दबाव

मलेशिया के बाद ट्रंप जापान जाएंगे जहां वे देश की नई प्रधानमंत्री साना ताकाइची (Sanae Takaichi) से मुलाकात करेंगे. ताकाइची जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं. जापान वर्तमान में अमेरिका के साथ व्यापार समझौते के अंतिम चरण पर काम कर रहा है. जुलाई में अमेरिका ने जापानी निर्यात पर लगने वाले टैरिफ को कम करते हुए 15 प्रतिशत पर सीमित कर दिया था. यह फैसला जापान द्वारा अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 550 अरब डॉलर के निवेश, लोन और गारंटी देने की सहमति के बदले लिया गया था.

दक्षिण कोरिया में ट्रंप-शी मुलाकात की उम्मीद

ट्रंप की यात्रा का तीसरा और सबसे चर्चित पड़ाव दक्षिण कोरिया होने वाला है,जहां वे एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) सम्मेलन में भाग लेंगे. यहीं पर उनकी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से संभावित मुलाकात की चर्चा जोरों पर है. अगर यह बैठक होती है तो इसे अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध को शांत करने की दिशा में एक बड़ा मोड़ माना जाएगा. हालांकि, व्हाइट हाउस ने यह भी स्पष्ट किया है कि बैठक की पुष्टि अभी नहीं हुई है, जिससे पता चलता है कि दोनों देशों के बीच तनाव अब भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ें- अब AI एक्सपर्ट्स की नौकरी भी खतरे में! Meta करेगी 600 कर्मचारियों की छंटनी

Latest Stories

एक पहाड़ के लिए भिड़ गए अमेरिका और चीन, छुपा है 62 अरब डॉलर का खजाना, कहलाता है पवित्र स्थल

अब AI एक्सपर्ट्स की नौकरी भी खतरे में! Meta करेगी 600 कर्मचारियों की छंटनी

कनाडा पर अमेरिका का नया वार, रीगन वाले विज्ञापन से भड़के राष्ट्रपति ट्रंप; लगाया 10 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ

कर्ज से कराह रही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था, 286 अरब डॉलर के पार पहुंचा पब्लिक डेट, debt-to-GDP रेशियो हुआ 70%

अमेरिका-चीन रिश्तों में नई पहल, ट्रंप-जिनपिंग बैठक से पहले तनाव कम करने की कोशिश तेज; कुआलालंपुर में हुई अधिकारियों की बैठक

टमाटर 600, मटर 500, सेब भी महंगे… अफगानिस्तान से झड़प के बाद पाक बेहाल, रोजमर्रा की चीजें 5 गुना तक महंगी