Agriculture Budget 2025: क्या PM किसान की राशि में होनी वाली है बढ़ोतरी, जानें क्या हैं अटकलें

Agriculture Union Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ देर में बजट पेश करेंगी. इसके साथ ही किसानों की उम्मीदें इस बजट से बढ़ गई हैं. कहा जा रहा है कि सरकार पीएम किसान की राशि में बढ़ोतरी पर भी कुछ फैसला कर सकती है. या इस इस योजना को विस्तार कर सकती है.

क्या पीएम किसान की राशि में होगी बढ़ोतरी. Image Credit: PTI

PM Kisan Amount: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में आम बजट पेश करेंगी. इस बजट से किसानों को भी काफी उम्मीदें हैं. खास कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) के लाभार्थी इस यूनियन बजट से कुछ ज्यादा ही उम्मीदें लगाए हुए हैं. उन्हें भरोसा है कि केंद्र सरकार इस बजट में पीएम किसान की राशि में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. ऐसे भी बहुत समय से किसान पीएम किसान की राशि बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्र क्षेत्र की स्कीम है. इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये रुपये 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में दिए जाते हैं. खास बात ये है कि ये राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाती है. अभी तक केंद्र सरकार पीएम किसान की 18 किस्तें जारी कर चुकी है. अब किसान 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, 1 फरवरी को बजट 2025 पेश किए जाने के साथ, किस्त राशि में संभावित वृद्धि के बारे में अटकलें बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ें- Agriculture Budget 2025 LIVE: कृषि पर रहेगा फोकस, किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए

पीएम किसान राशि में बढ़ोतरी का इंतजार

एक्सपर्ट का मानना ​​है कि सरकार किसानों को राहत देने के लिए सालाना वित्तीय सहायता को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये या 12,000 रुपये तक कर सकती है. हालांकि, किस्तों में बढ़ोतरी होगी या नहीं, इसकी पुष्टि बजट पेश होने के बाद ही हो पाएगी. सीतारमण 1 फरवरी को सुबह 11 बजे अपना लगातार आठवां बजट भाषण पेश करेंगी. इसके बाद ही पीएम किसान की राशि की बढ़ोतरी के बारे में सही-सही जानकारी मिल पाएगी.

कब जारी होगी 19वीं किस्त

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में घोषणा की है कि पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी, 2025 को जारी की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर स पीएम किसान की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इस दौरान वे किसानों से बातचीत भी करेंगे. ऐसे पीएम किसान की शुरुआत सीमांत और छोटी जाते वाले कमजोर किसानों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए की गई है. इस योजना के तहत करोड़ों का फायदा हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Economic Survey 2025: टमाटर-प्याज ने सबसे ज्यादा बिगाड़ा खेल, महंगाई को रोकने के लिए ये कदम जरूरी