Kisan Andolan: आज 10 घंटे के लिए बंद रहेगा पंजाब, 107 ट्रेनें की गईं रद्द; पढ़ें डिटेल्स

कांग्रेस की किसान शाखा ने बंद को अपना समर्थन दिया है. कांग्रेस विधायक और पार्टी के किसान विंग के अध्यक्ष सुखपाल खैरा ने एक्स पर पोस्ट किया कि मैं किसान संगठनों द्वारा 30 दिसंबर को अपनी जायज मांगों को लेकर बुलाए गए पंजाब बंद का पूरा समर्थन करता हूं.

आज पंजाब में किसानों का चक्का जाम. Image Credit: tv9

किसानों ने सोमवार यानी 30 दिसंबर को पंजाब बंद का आह्वान किया है. सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक राज्य में पूर्ण बंदी रहेगी. इसके चलते पंजाब की ओर जाने वाली 107 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, राज्य भर में सभी दुकानें बंद रहने की संभावना है. साथ ही सड़क सेवाएं बाधित रहेंगी, लेकिन आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने दावा किया है कि व्यापारी, ट्रांसपोर्टर, कर्मचारी यूनियनों, टोल प्लाजा कर्मचारियों, श्रमिक, पूर्व सैनिकों, सरपंचों, शिक्षक संघों, सामाजिक और अन्य निकायों सहित कुछ अन्य वर्गों ने बंद का समर्थन किया है.

उन्होंने कहा कि बंदी के दौरान आपातकालीन सेवाओं को अनुमति दी जाएगी. इस दौरान एम्बुलेंस को रास्ता दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को पकड़ने के लिए हवाई अड्डे जाने वाले लोगों को भी सास्ता मिलेगा. खास बात यह है कि बंदी के दौरान दूध, फल और सब्जियां उपलब्ध नहीं होंगी, क्योंकि कई संगठनों ने विरोध को अपना समर्थन दिया है. बंद के समर्थन में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के कार्यालय और संस्थान बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- नए साल में किसानों की जेब पर बढ़ने वाला है बोझ, 1 जनवरी से महंगी हो सकती है ये खाद, जानें वजह

कांग्रेस ने भी किया समर्थन

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने किसानों के संघर्ष के समर्थन में यह फैसला लिया है. इससे पहले धामी ने 30 दिसंबर को होने वाली एसजीपीसी की अंतरिम समिति की बैठक को भी 31 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया था. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को अपना अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों की जायज मांगों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकार करना चाहिए. कांग्रेस की किसान शाखा ने बंद को अपना समर्थन दिया है. कांग्रेस विधायक और पार्टी के किसान विंग के अध्यक्ष सुखपाल खैरा ने एक्स पर पोस्ट किया कि मैं किसान संगठनों द्वारा 30 दिसंबर को अपनी जायज मांगों को लेकर बुलाए गए पंजाब बंद का पूरा समर्थन करता हूं.

सड़कों पर नहीं चलेंगी बसें

वहीं, राज्य रोडवेज यूनियन ने भी बंद को समर्थन दिया है. सोमवार को सरकारी बसें सड़कों से नदारद रहेंगी. कई व्यापारी संगठनों ने भी बंद को समर्थन दिया है और वे अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखेंगे. दरसल, पंजाब बंद’ का आह्वान करने का फैसला पिछले हफ्ते संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा दोनों ने लिया था, जो 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं.

दल्लेवाल की भूख हड़ताल

किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आज अपने 34वें दिन में प्रवेश कर गई. खनौरी में किसान नेताओं ने कहा कि वे अपना विरोध जारी रखने के लिए गांधीवादी तरीके का पालन कर रहे हैं और यह सरकार पर निर्भर है कि वह अपने वरिष्ठ नेता को बेदखल करने के लिए बल का प्रयोग करना चाहती है. उनका बयान दल्लेवाल को अस्पताल में स्थानांतरित नहीं करने के लिए पंजाब सरकार की सुप्रीम कोर्ट की कड़ी आलोचना के बीच आया है. किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी सहित कई मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Terrace Farming: गमले में भी उगा सकते हैं भिंडी, बहुत आसान है तरीका

Latest Stories

देशभर के किसानों की बल्ले-बल्ले, 30 लाख किसानों को फसल बीमा के तहत मिलेंगे 3,200 करोड़ रुपये; यहां देखें पूरी डिटेल

PMFBY के तहत 30 लाख किसानों को मिलेगी बीमा राशि, सोमवार को शिवराज सिंह चौहान करेंगे ₹3200 करोड़ डिजिटली ट्रांसफर

खरीफ बुआई में इस साल तेजी, अब तक 932.93 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है बुआई: कृषि राज्य मंत्री

बिहार के 23 जिलों में लागू होगी ड्रैगन फ्रूट विकास योजना, किसानों को मिलेगा इतना अनुदान

PM-Kisan eKYC: अब बिना झंझट पूरी होगी प्रक्रिया, जानें कहां और कैसे करें अपडेट; सिर्फ इतना लगेगा शुल्क

पीएम मोदी 10 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 2000 रुपये की किस्त, ऐसे लोगों का अटक सकता है पैसा