19 नवंबर को आएगी PM-KISAN की 21वीं किस्त, ऐसे चेक करें आपका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं

सरकार ने घोषणा की है कि PM-KISAN की 21वीं किस्त 19 नवंबर को किसानों के खातों में भेजी जाएगी. इस किस्त के साथ कुल भुगतान 3.70 लाख करोड़ रुपये पार करेगा. किसान पोर्टल या मोबाइल ऐप पर जाकर अपना स्टेटस, e-KYC और बैंक डिटेल आसानी से जांच सकते हैं.

किसान प्रतिकात्मक तस्वीर Image Credit: Freepik

PM Kisan 21st instalment date: देश भर के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार अगले सप्ताह 19 नवंबर को PM-KISAN योजना की 21वीं किस्त जारी करने जा रही है. कृषि मंत्रालय ने पुष्टि की है कि इस किस्त को किसानों के खातों में सीधे ट्रांसफर किया जाएगा. किस्त के साथ PM-KISAN के तहत अब तक किसानों को भेजी गई कुल राशि 3.70 लाख करोड़ रुपये को पार कर जाएगी. इस योजना से देश के 11 करोड़ से ज्यादा किसान परिवार लाभान्वित हो रहे हैं.

PM-KISAN, दुनिया के सबसे बड़े DBT कार्यक्रमों में शामिल

PM-KISAN योजना के तहत पात्र किसानों को साल में 6000 रुपये की सहायता राशि तीन किस्तों में दी जाती है, हर चार महीने में 2000 रुपये की किस्त. सरकार के अनुसार, इस योजना के लाभार्थियों में 25% से ज्यादा महिलाएं किसान हैं, जो इसकी बढ़ती पहुंच और समावेशिता को दर्शाता है.

Aadhaar आधारित e-KYC, OTP, बायोमेट्रिक या फेस-वेरिफिकेशन के जरिए अब किसान अपने दस्तावेज आसानी से सत्यापित कर पा रहे हैं. साथ ही, PM-KISAN मोबाइल ऐप और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के जरिए घर-घर पहुंचने वाली बैंकिंग सेवाओं ने योजना को और सुविधाजनक बनाया है.

AI चैटबॉट ‘किसान-eMitra’ से 24/7 मदद

किसानों की सहायता के लिए सरकार ने एक AI-संचालित बहुभाषी किसान-eMitra चैटबॉट भी शुरू किया है, जो 11 भाषाओं में चौबीसों घंटे सेवाएं देता है. किसान इसके जरिए अपनी किस्त की स्थिति, आवेदन की जानकारी, ट्रांजेक्शन की डिटेल्स, और सामान्य प्रश्नों के जवाब आसानी से जान सकते हैं.

इसके अलावा, सरकार द्वारा शुरू किया गया नया Farmer Registry किसानों के लिए सभी कल्याणकारी योजनाओं को एक प्लेटफॉर्म पर लाने का काम करेगा, जिससे बार-बार दस्तावेज जमा कराने की आवश्यकता कम होगी।

PM-KISAN पोर्टल पर नया “Know Your Status” टूल

PM-KISAN पोर्टल पर अब नया “Know Your Status” फीचर जोड़ा गया है. लाभार्थी इसकी मदद से तुरंत जान सकते हैं कि उनकी अगली किस्त मंजूर हुई है या नहीं. इसके साथ ही वे अपने आधार डिटेल्स, बैंक अकाउंट, भूमि रिकॉर्ड अपडेट, और e-KYC की स्थिति भी चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: फिर किसानों के लिए कानून लाएगी मोदी सरकार! डीलर बेचेंगे नकली बीज तो होगी 3 साल की जेल, लगेगा 30 लाख जुर्माना

कैसे चेक करें अपना PM-KISAN स्टेटस

  • PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर Beneficiary Status पर क्लिक करें.
  • आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें.
  • Get Data पर क्लिक करें.

स्क्रीन पर आपकी किस्त और पात्रता की जानकारी दिखाई देगी.