OLA-TATA Motors के बाद, बजाज ऑटो ने भी जुटाए पर्याप्त रेयर अर्थ मैग्नेट, चेतक ई-स्कूटर की सप्लाई फिर की शुरू
बजाज ऑटो ने शुक्रवार को बताया कि उसने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की सप्लाई फिर से शुरू कर दी है. अब यह स्कूटर सभी डीलरशिप पर उपलब्ध है. कुछ समय पहले वैश्विक स्तर पर रेयर अर्थ मैग्नेट की कमी के कारण सप्लाई में दिक्कत आ रही थी. बजाज ऑटो ने यह भी बताया कि उसने रेयर अर्थ मैग्नेट और अन्य जरूरी सामग्रियों का पर्याप्त स्टॉक जुटा लिया है.

Rare Earth Magnet: बजाज ऑटो ने शुक्रवार को बताया कि उसने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की सप्लाई फिर से शुरू कर दी है. अब यह स्कूटर सभी डीलरशिप पर उपलब्ध है. कुछ समय पहले वैश्विक स्तर पर रेयर अर्थ मैग्नेट की कमी के कारण सप्लाई में दिक्कत आ रही थी. पिछले कुछ हफ्तों में, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ जरूरी पार्ट्स की कमी के कारण चेतक की डिलीवरी कम हो गई थी. साथ ही, चेतक की बढ़ती मांग ने सप्लाई पर और दबाव डाला. लेकिन अब कंपनी ने इन समस्याओं को हल कर लिया है. 20 अगस्त से चेतक का उत्पादन और शिपमेंट फिर से शुरू हो गया है.
जुटा लिया है पर्याप्त स्टॉक
बजाज ऑटो ने यह भी बताया कि उसने रेयर अर्थ मैग्नेट और अन्य जरूरी सामग्रियों का पर्याप्त स्टॉक जुटा लिया है. इससे आने वाले त्योहारी सीजन में स्कूटर की उपलब्धता सुनिश्चित होगी. बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट (अर्बनाइट बिजनेस यूनिट) एरिक वास ने कहा, “चेतक की मांग बहुत ज्यादा है. अब सप्लाई सामान्य हो गई है और बुकिंग के अनुसार डिलीवरी शुरू हो चुकी है. हम मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन बढ़ा रहे हैं, साथ ही क्वालिटी और ग्राहकों की संतुष्टि का भी ध्यान रख रहे हैं.”
चीन ने रेयर अर्थ मैग्नेट पर लगा दी थी पाबंदी
दरअसल, चीन ने रेयर अर्थ मैग्नेट के निर्यात पर पाबंदी लगा दी थी. ये मैग्नेट इलेक्ट्रिक वाहनों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. यह पाबंदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ जंग के कारण लगाई गई थी. इससे भारत सहित दुनिया भर के ऑटोमोबाइल निर्माताओं को परेशानी हुई थी. लेकिन अब बजाज ऑटो ने इन समस्याओं को दूर कर लिया है. कंपनी ने यह सुनिश्चित किया है कि त्योहारी सीजन में ग्राहकों को चेतक स्कूटर आसानी से मिल सके. चेतक की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और कंपनी इसे और बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है.
डिलीवरी में कोई देरी नहीं होगी
अब स्कूटर की बुकिंग और डिलीवरी में कोई देरी नहीं होगी. बजाज ऑटो का यह कदम न केवल ग्राहकों के लिए राहत की बात है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कंपनी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है. त्योहारी सीजन में चेतक की मांग और बढ़ने की उम्मीद है. बजाज ऑटो ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है.
ये भी पढ़े: VIP समेत इन 5 कंपनियों पर Mutual funds फिदा, इस साल जमकर किया निवेश, 2000% तक दिया रिटर्न, देखें पूरी लिस्ट
Latest Stories

क्या आपकी कार में भी लगी है EMI ट्रैकिंग डिवाइस? ये हैं पहचान के आसान तरीके

20 साल पुराने वाहनों के रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल नियम बदले, जानें किस वाहन पर अब कितनी लगेगी फीस

Jeep Cherokee की होगी वापसी, 213 हॉर्सपावर की हाइब्रिड पावरट्रेन; शानदार इंटीरियर और फीचर्स से लैस
