Ather 450X vs Ola S1 Pro Features: दोनों में कौन देता है बेहतर टेक्नोलॉजी और राइड एक्सपीरियंस? देखें कंपेरिजन
Ather 450X और Ola S1 Pro आज के समय की दो सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं. दोनों ही स्कूटर्स तेज, स्पोर्टी और रोजमर्रा के लिए बिल्कुल सही हैं. Ola S1 Pro में अपनी Ola Maps सर्विस और अलग-अलग डैशबोर्ड थीम मिलती हैं, साथ ही इसमें स्पीकर भी दिए गए हैं जिससे म्यूजिक चलाया जा सकता है. ऐसे में आइए हम दोनों के बीच तुलना को विस्तार से देखें.
Ather 450X vs Ola S1 Pro Features: Ather 450X और Ola S1 Pro आज के समय की दो सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं. दोनों ही स्कूटर्स तेज, स्पोर्टी और रोजमर्रा के लिए बिल्कुल सही हैं. लेकिन जब बात फीचर्स की आती है तो लोगों के मन में सवाल रहता है कि आखिर कौन-सी स्कूटर ज्यादा स्मार्ट और सुविधाजनक है. दोनों स्कूटर्स में 7-इंच का TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जिसमें स्पीड, रेंज, बैटरी लेवल, कॉल और मैसेज अलर्ट जैसी सभी जरूरी जानकारी दिखाई देती है.
Ather 450X में Google Maps का सपोर्ट मिलता है और यह WhatsApp मैसेज और लाइव क्रिकेट स्कोर भी दिखाता है. Ola S1 Pro में अपनी Ola Maps सर्विस और अलग-अलग डैशबोर्ड थीम मिलती हैं, साथ ही इसमें स्पीकर भी दिए गए हैं जिससे म्यूजिक चलाया जा सकता है. ऐसे में आइए हम दोनों के बीच तुलना को विस्तार से देखें.
| फीचर्स | Ather 450X | Ola S1 Pro |
| Console | 7-inch TFT | 7-inch TFT |
| ब्लूटूथ कनेक्टिविटी | हां | हां |
| Turn-by-Turn Navigation | हां | हां |
| Call/SMS Alerts | हां | हां |
| USB Charging Port | हां | हां |
| स्मार्ट Key | नहीं | नहीं |
| अंडर सीट स्टोरेज | 22 litres | 34 litres |
राइडिंग और सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो Ather 450X में Multi Mode Traction Control मिलता है. यह स्कूटर को फिसलने से बचाता है. इसके अलावा Emergency Stop Signal और Fall Safe जैसे फीचर्स भी हैं, जो अचानक ब्रेक लगाने या स्कूटर गिरने पर ऑटोमेटिक सुरझा देते हैं. Ola S1 Pro में CBS ब्रेकिंग सिस्टम, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-होल्ड असिस्ट, फॉल डिटेक्शन और ऐप-बेस्ड लॉकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यानी फीचर्स के हिसाब से Ola S1 Pro ज्यादा भरी हुई स्कूटर नजर आती है और ये सारे फीचर्स बिना किसी अतिरिक्त पैक के मिल जाते हैं, जबकि Ather के कई फीचर्स AtherStack Pro पैक खरीदने पर ही मिलते हैं.
इन फीचर्स पर भी डालें नजर
दोनों स्कूटर्स में रेजेनरेटिव ब्रेकिंग मौजूद है, लेकिन Ather इसका एक खास वर्जन Magic Twist देता है, जिसमें रिवर्स दिशा में थ्रॉटल घुमाने से ज्यादा रेजेनरेशन मिलता है. Ola S1 Pro में रेजेनरेशन को Low, Medium और High मोड में सेट किया जा सकता है. दोनों में क्रूज कंट्रोल, रिवर्स मोड, हिल-होल्ड और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. स्टोरेज की बात करें तो Ola S1 Pro में 34 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है, जबकि Ather 450X में 22 लीटर की जगह मिलती है. रोजमर्रा के इस्तेमाल में Ola यह बड़ा फायदा देती है.
इतनी हैं कीमत
कीमत में भी Ola S1 Pro आगे है. Ola की कीमत 144999 रुपये है, जबकि Ather 450X AtherStack Pro पैक के साथ 177999 रुपये में आती है. यानी Ather लगभग 30000 रुपये ज्यादा महंगी है और फीचर्स भी कम देती है. हालांकि, Ather की खासियत इसकी बेहतर क्वालिटी, भरोसेमंद फीचर्स और स्मूथ थ्रॉटल रिस्पॉन्स है, जो इसे ज्यादा प्रीमियम और रिलायबल अनुभव देती है.
| मॉडल | प्राइस (ex-showroom) |
| Ather 450X ( including AtherStack Pro) | Rs 1,77,999 |
| Ola S1 Pro | Rs 1,44,999 |
अगर आप कम कीमत में ज्यादा फीचर्स चाहते हैं, तो Ola S1 Pro बेहतर ऑप्शन है. लेकिन अगर आप ज्यादा भरोसेमंद, प्रीमियम और हमेशा सही तरह से काम करने वाले फीचर्स चाहते हैं, तो Ather 450X आपके लिए सही चुनाव साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: ₹30 से कम के इस पेनी स्टॉक ने दिया है 50000% से ज्यादा रिटर्न, सोमवार को फिर दिख सकती है हलचल; ये है असली वजह