नई Bajaj Chetak EV लॉन्च, दो मॉडल का ऑप्शन, म्यूजिक कंट्रोल भी, जानें कीमत

बजाज ऑटो ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का नया मॉडल लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 1,20,000 रुपये (एक्स-शोरूम) बैंगलुरू रखी गई है. नए चेतक में ताजा डिजाइन अपडेट्स, आकर्षक रंग विकल्प, और 153 किमी तक की रेंज मिलती है. इसमें 80 मिमी लंबी सीट, 35 लीटर अंडरसीट स्पेस, और 3.5 kWh बैटरी जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं.

बजाज ऑटो ने आज अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का नया मॉडल लॉन्च किया Image Credit:

Bajaj Chetak EV : बजाज ऑटो ने आज अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का नया मॉडल लॉन्च किया है. नए संस्करण में कई अपग्रेड्स और नए फीचर्स जोड़े गए हैं. 2025 के चेतक ईवी में ताजा डिजाइन अपडेट्स, आकर्षक रंग विकल्प, और एक बार चार्ज करने पर 153 किमी तक की रेंज मिलती है. इसके अलावा, इसमें नया डिजिटल मीटर कंसोल, बेहतर सीटिंग क्षमता, 35 लीटर अंडरसीट स्पेस, और 950 वॉट ऑन-बोर्ड चार्जर जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

क्या है कीमत?

कंपनी ने लॉन्च किए गए नए मॉडल की शुरुआती कीमत 1,20,000 रुपये (एक्स-शोरूम) बैंगलुरु में रखी है. हालांकि, शहरों के हिसाब से इसमें थोड़ा बदलाव हो सकता है. इसके अलावा, कंपनी ने चेतक के दो मॉडल्स की कीमतें निर्धारित की हैं. जिसमें 3502 मॉडल की कीमत 1,20,000 रुपये है, जबकि 2301 मॉडल की कीमत 1,27,243 रुपये है.

नए डिजाइन और फीचर्स से लैस चेतक ईवी

2025 का चेतक ईवी अब ताजा डिजाइन अपडेट्स के साथ आ रहा है, जिसमें नए और आकर्षक रंग विकल्प शामिल किए गए हैं. इस नए मॉडल को अब एक बार चार्ज करने पर 153 किमी से अधिक की रेंज मिलती है, जो पहले से ज्यादा है. नया पूरी तरह से डिजिटल मीटर कंसोल अब एडवांस स्क्रीन और नई सुविधाओं के साथ आता है, जिससे स्कूटर की राइडिंग अनुभव और भी बेहतर हो जाती है.

बेहतर स्पेस, चार्जिंग और सुरक्षा फीचर्स

नए चेतक में सीट को 80 मिमी बढ़ाकर 725 मिमी किया गया है, जिससे बैठने की सुविधा और भी आरामदायक हो गई है. इसके अलावा, 35 लीटर अंडरसीट स्पेस है, जिसमें दो हेलमेट रखे जा सकते हैं. व्हीलबेस में 25 मिमी का इजाफा किया गया है और फूटबोर्ड को लंबा किया गया है, जो ड्राइविंग को और अधिक आरामदायक बनाता है. 950 वॉट ऑन-बोर्ड चार्जर के साथ 0-80% चार्जिंग 3 घंटे में पूरी हो जाती है, और नई 3.5 kWh बैटरी से अब रेंज 150+ किमी तक हो गई है. बैटरी को ज्यादा सुरक्षा देने के लिए नया मेटल शीट इस्तेमाल किया गया है.

ये भी पढ़े-Bajaj Chetak 52 साल पुराना, जानें कैसे पड़ा नाम

Latest Stories

BYD Yangwang U9 ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनी दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार; जानें कितना है टॉप स्पीड

बारिश के मौसम में कार को रखना चाहते हैं सूखी और साफ? ऐसे करें देखभाल, सीलन और बदबू की नहीं होगी टेंशन

रेयर अर्थ मैगनेट की कमी ने बदला टू व्हीलर इलेक्ट्रिक मार्केट का समीकरण, Ola इलेक्ट्रिक पिछड़ी; Ather-TVS ने मारी बाजी

नई ई-विटारा देर से होगी लॉन्च, कंपनी सबसे पहले करेगी ये काम; जानें- टाइमलाइन

कार की लाइफ घटा सकती हैं आपकी ये आदतें, सुबह-सवेरे कार स्टार्ट करते समय न करें ये गलतियां; हो सकता है भारी नुकसान!

लापरवाही या जुगाड़ू मेकेनिक की सलाह से खराब हो सकता है आपकी कार का इंजन, कभी न करें ये गलतियां