डैशबोर्ड पर जलती ये 4 लाइट्स हैं खतरे की घंटी, भूलकर भी न करें नजरअंदाज; नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

अगर आपकी कार के डैशबोर्ड पर कोई लाइट जलती है, तो उसे नजरअंदाज न करें. ये संकेत आपकी गाड़ी में किसी गंभीर समस्या की ओर इशारा कर सकते हैं. जानिए चार सबसे अहम वार्निंग लाइट्स के अर्थ, संभावित कारण और तत्काल उपाय. सही समय पर इनका ध्यान रखकर आप अपनी गाड़ी को बड़े नुकसान से बचा सकते हैं और सड़क पर सुरक्षित रह सकते हैं.

कार डैशबोर्ड Image Credit: ai generated

Car Dashboard Lights: क्या आपने कभी गाड़ी चलाते समय डैशबोर्ड पर अचानक जलती हुई लाइट देखी है और समझ नहीं आया कि क्या करना चाहिए? अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं. ज्यादातर ड्राइवर कार की विभिन्न चेतावनी लाइटों के सही मतलब से अनजान होते हैं. यह जानकारी न होना आपकी गाड़ी को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है और आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है. आइए जानते हैं कार डैशबोर्ड की चार सबसे महत्वपूर्ण वार्निंग लाइट्स के बारे में, जिन्हें कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

चेक इंजन लाइट

यह पीले या नारंगी रंग की लाइट इंजन के साइज जैसी दिखती है. जब यह जलती है, तो इसका सीधा मतलब है कि कार के कंप्यूटर (ECU) को इंजन या उससे जुड़े किसी सिस्टम में खराबी का पता चला है.

बैटरी चार्जिंग लाइट

यह लाल रंग की बैटरी के आकार वाली लाइट आपकी कार की चार्जिंग प्रणाली के बारे में चेतावनी देती है. इसके जलने का मतलब है कि कार की बैटरी ठीक से चार्ज नहीं हो रही है.

इंजन ऑयल प्रेशर लाइट

तेल के कैन के निशान वाली यह लाल लाइट सबसे गंभीर चेतावनियों में से एक है. यह बताती है कि इंजन के अंदर तेल का दबाव पर्याप्त नहीं है.

इंजन कूलेंट तापमान लाइट

यह लाइट थर्मामीटर के चिह्न के साथ दिखाई देती है. नीली लाइट का मतलब है इंजन अभी ठंडा है (जो सामान्य है), जबकि लाल लाइट इंजन के अधिक गर्म होने का संकेत देती है.

यह भी पढ़ें: Mercedes और Audi का मेंटनेस खर्च जानते हैं आप ? जेब पर इतना भारी कि अनुराग कश्यप ने जोड़ लिए हाथ