महिंद्रा ने हाइब्रिड कार को GST छूट न देने के फैसले का किया स्वागत, कहा- ‘हाइब्रिड नहीं, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स हैं भविष्य’
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सरकार के उस फैसले का स्वागत किया है जिसमें हाइब्रिड कारों को जीएसटी छूट से बाहर रखा गया है. कंपनी के सीईओ अनिश शाह ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ही भविष्य की तकनीक हैं और यही भारत को ग्लोबल मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाएंगे. महिंद्रा के ईवी मॉडल्स एक्सयूवी400, बीई 6 और एक्सईवी 9ई ग्राहकों के बीच शानदार लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं.
Mahindra and Mahindra: ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सरकार के उस फैसले का जोरदार समर्थन किया है, जिसमें जीएसटी 2.0 के तहत हाइब्रिड वाहनों के लिए टैक्स प्रोत्साहन जारी नहीं रखने का निर्णय लिया गया है. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) ही भविष्य की तकनीक हैं और यही भारत को वैश्विक मैन्यूफैक्चरिंग केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे.
ईवी को प्राथमिकता देना सही रणनीति
महिंद्रा के ग्रुप सीईओ और प्रबंध निदेशक अनिश शाह ने कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा के मौके पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, “ईवी वास्तव में भविष्य की टेक्नोलॉजी है. व्यापक परिप्रेक्ष्य में यह भारत में मैन्यूफैक्चरिंग को वैश्विक स्तर के लिए तैयार करने के बारे में है. और जिस तरह के प्रोडक्ट हम आज बना रहे हैं, जिस प्रतिस्पर्धात्मकता के साथ हम काम कर रहे हैं, उसके साथ हम इस यात्रा पर बहुत अच्छी तरह से स्थित हैं.”
उन्होंने हाइब्रिड तकनीक को एक ‘अंतरिम तकनीक’ बताते हुए कहा, “हाइब्रिड एक अर्थ में एक अंतरिम तकनीक है, जैसा कि सभी ने कहा है, और सरकार ने जीएसटी कार्यक्रम में इसे प्रोत्साहित न करने का एक सेट निर्णय लिया है. हमारा मानना है कि यह एक बहुत अच्छा और न्यायसंगत निर्णय है.”
महिंद्रा की ईवी यात्रा को मिल रहा शानदार रिस्पांस
महिंद्रा की ईवी यात्रा को ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है. कंपनी के तीन ईवी मॉडल एक्सयूवी400, बीई 6 और एक्सईवी 9ई बाजार में उपलब्ध हैं. जहां एक्सयूवी400 एक आईसीई मॉडल को इलेक्ट्रिक एसयूवी में परिवर्तित किया गया वर्जन है, वहीं बीई 6 और एक्सईवी 9ई विशेष रूप से ईवी प्लेटफॉर्म ‘इंग्लो’ पर विकसित किए गए हैं.
नवंबर 2024 में लॉन्च हुए इन दोनों मॉडलों की डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू हुई और अक्टूबर 2025 के अंत तक महिंद्रा ने इन दोनों मॉडलों के लगभग 30,000 यूनिट्स की डिलीवरी कर ली है. बीई 6 के ‘बैटमैन एडिशन’ की 999 यूनिट्स की बुकिंग महज 135 सेकंड में ही पूरी हो गई थी.
बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने की राह पर महिंद्रा
वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी वॉल्यूम मार्केट शेयर 25 फीसदी रही. इसकी कुल एसयूवी पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक मॉडल्स की पैठ 8.7 फीसदी तक पहुंच गई, जबकि इंडस्ट्री के लिए यह औसत 7.4 फीसदी ही है. कंपनी अब 27 नवंबर को अपनी नई सात-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सईवी 9एस का अनावरण करने जा रही है, जो इंग्लो प्लेटफॉर्म पर ही बनी है.
यह भी पढ़ें: भारत और इजरायल के बीच फिर शुरू होगा डायरेक्ट फ्लाइट, इजरायल के पर्यटन मंत्रालय ने की घोषणा