इन आसान टिप्स से अपनी कार को चूहों से बचाएं, वरना लग सकती है हजारों की चपत
चूहे आपकी कार की वायरिंग, इंसुलेशन और इंजन को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं . इससे महंगी मरम्मत की नौबत आ सकती है . कार को सुरक्षित रखने के लिए पार्किंग की सफाई, खाने से परहेज, पुदीना तेल जैसे प्राकृतिक रिपेलेंट और नियमित निरीक्षण जरूरी हैं .

Car rodent protection: अगर आपकी कार में कभी चूहा घुस आया हो और उसने कोई नुकसान किया हो, तो आप समझ सकते हैं कि यह छोटा सा जानवर कितनी बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है. चूहे कार के अंदरूनी हिस्सों जैसे वायरिंग, इंसुलेशन और अन्य महत्वपूर्ण भागों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे कार मालिक को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. चूहों द्वारा किए गए नुकसान की मरम्मत में हजारों रुपये तक खर्च हो सकते हैं. हालांकि, कुछ आसान उपाय अपनाकर इस समस्या से बचा जा सकता है.
कार को चूहों से बचाने के उपाय
- साफ पार्किंग स्थान चुनें
- कार जहां खड़ी करते हैं, वहां साफ-सफाई जरूर रखें . झाड़-झंखाड़ या कचरे के पास पार्किंग करने से चूहे कार में आ सकते हैं.
- कार में खाना न रखें
- कार में खाना या खाने के टुकड़े होने से चूहे आकर्षित होते हैं. बच्चों के कारण अक्सर टुकड़े गिर जाते हैं, इसलिए सफाई पर ध्यान दें या ‘नो फूड’ नियम बनाएं.
- चूहे भगाने वाले उपाय अपनाएं
- पुदीना के तेल में डूबे कॉटन बॉल कार में रखने से चूहों को दूर भगाया जा सकता है क्योंकि उनकी सूंघने की क्षमता तेज होती है.
- अच्छी रोशनी में पार्क करें
चूहे अंधेरे में सक्रिय होते हैं. कार को रोशनी वाली जगह पर पार्क करें, खासकर गैराज में हो तो लाइट ऑन रखें. - छेदों को बंद करें
चूहे बहुत छोटे-छोटे रास्तों से भी अंदर घुस सकते हैं. अगर कोई संभावित छेद दिखे तो उसे ब्लॉक करें . - ट्रैप लगाएं
अगर चूहा घुस ही गया है तो ट्रैप लगाकर पकड़ा जा सकता है. बाद में उसे सुरक्षित तरीके से हटाएं.
कैसे पता चलता है कि चूहें कार में हैं
अगर आपकी कार में बदबू या अजीब सी गंध आने लगे, तो यह संकेत हो सकता है कि कोई चूहा उसमें घुस आया है. इसके अलावा, यदि वायरिंग के पास से चरमराहट या खुरचने जैसी आवाजें सुनाई दें, तो यह भी एक चेतावनी है. चूहे अक्सर सीट बेल्ट, मैट या तारों को कुतर देते हैं, जिससे उन पर काटने के निशान नजर आते हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स में खराबी आना या लाइट्स का सही से काम न करना भी चूहे द्वारा तारों को नुकसान पहुंचाने का परिणाम हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Rolls Royce, रेंज रोवर जैसी लग्जरी कारों पर 90 फीसदी कम हो जाएगा टैक्स, लाखों में होगी बचत
बीमा क्यों जरूरी है?
अगर चूहों से कार को नुकसान होता है, तो कुछ कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस प्लान ऐसे नुकसान की भरपाई कर सकते हैं. साथ ही, यह दुर्घटना, चोरी, आग और नेचुरल डिजास्टर से भी सुरक्षा देते हैं .
Latest Stories

Rolls Royce, रेंज रोवर जैसी लग्जरी कारों पर 90 फीसदी कम हो जाएगा टैक्स, लाखों में होगी बचत

कार चलाते वक्त नहीं होगी पंचर! बस रखना होगा डैशबोर्ड में बने TPMS पर नजर, जानें कैसे करता है काम

लग्जरी फीचर्स से लैस MG Windsor EV Pro हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये, बुकिंग 8 मई से शुरू

कौन है बलविंदर साहनी, जिसे दुबई में हुई जेल, 75 करोड़ में खरीदी थी नंबर प्लेट, काली बुगाटी से भी खास रिश्ता



