Tata Sierra की धमाकेदार वापसी, Scorpio N-MG Hector के मुकाबले कैसी है यह नई मॉडर्न SUV?

Tata Sierra की भारत में एक खास पहचान है क्योंकि 90’s की पुरानी Sierra को लोग आज भी याद करते हैं. अब यह SUV एक नए, मॉडर्न और प्रीमियम अवतार में वापस आ रही है. इसका डिजाइन काफी अलग है, लेकिन पुरानी Sierra वाला क्लासिक टच भी इसमें साफ दिखाई देता है.

Sierra vs Scorpio vs Hector Image Credit: Money 9 Live

Sierra vs Scorpio vs Hector: भारत का ऑटोमोबाइल बाजार तेजी से बदल रहा है और लोगों का SUVs के प्रति जुनून लगातार बढ़ रहा है. हर महीने नई गाड़ियां लॉन्च हो रही हैं और इसी दौरान Tata Motors ने अपनी चर्चित नई Tata Sierra से पर्दा उठा दिया है. यह 25 नवंबर को लॉन्च होगी. भले ही कंपनी ने आधिकारिक स्पेक्स नहीं बताए हों, लेकिन मिली जानकारी बताती है कि यह SUV टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट में बड़ा अपग्रेड लेकर आएगी. लॉन्च से पहले ही कार लवर्स इसे अपनी पसंदीदा SUVs से तुलना करने लगे हैं. ऐसे में आज हम Tata Sierra का Scorpio और Hector का बेहतरीन कंपेरिजन लेकर आए हैं.

Tata Sierra

Tata Sierra की भारत में एक खास पहचान है क्योंकि 90’s की पुरानी Sierra को लोग आज भी याद करते हैं. अब यह SUV एक नए, मॉडर्न और प्रीमियम अवतार में वापस आ रही है. इसका डिजाइन काफी अलग है, लेकिन पुरानी Sierra वाला क्लासिक टच भी इसमें साफ दिखाई देता है. फ्रंट में लंबी LED लाइट बार, स्टाइलिश LED हेडलैंप और पीछे मिनिमल डिजाइन इसे काफी आकर्षक बनाते हैं. साइड में इसका बड़ा आयताकार विंडो पुरानी सिएरा की याद दिलाता है. यह SUV पेट्रोल, डीजल और बाद में इलेक्ट्रिक वर्जन में भी आएगी. अंदर का केबिन भी काफी मॉडर्न है और ढेरों फीचर्स और सुरक्षा तकनीकों से लैस है.

Mahindra Scorpio N

Mahindra Scorpio N भारत की सबसे दमदार SUVs में से एक है. स्कॉर्पियो पिछले 20 सालों से लोगों की फेवरेट रही है और नया मॉडल इससे भी ज्यादा पावरफुल और मॉडर्न है. इसमें बॉडी-ऑन-फ्रेम निर्माण है, जिसका मतलब है कि यह खराब रास्तों और ऑफ-रोडिंग के लिए एकदम परफेक्ट है. इसके पेट्रोल और डीजल इंजन काफी ताकतवर हैं. 4×4 ऑप्शन इसे हर तरह के रास्तों पर शानदार बनाता है. बड़ा साइज और महिंद्रा की सिग्नेचर ग्रिल इसे प्रीमियम और मजबूत लुक देता है. अंदर का केबिन भी अब ज्यादा प्रीमियम है. Scorpio N उन लोगों के लिए सही है जिन्हें पावर, मजबूती और ऑफ-रोडिंग चाहिए.

MG Hector

MG Hector एक ऐसी SUV है जिसे लोग टेक वाली गाड़ी भी कहते हैं क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा फीचर्स मिलते हैं. इसका केबिन बहुत प्रीमियम और आरामदायक है, जो फैमिली यूज के लिए परफेक्ट बनाता है. इसमें बड़ा टचस्क्रीन, ADAS यानी एडवांस सुरक्षा फीचर्स, आरामदायक सीटें और स्मूथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है. Hector उन लोगों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है जो ज्यादा टेक्नोलॉजी, कम्फर्ट और प्रीमियम फील चाहते हैं, न कि ऑफ-रोडिंग.

फीचरTata Sierra (अनुमानित)Mahindra Scorpio NMG Hector
कीमत (एक्स-शोरूम)₹15–25 लाख (अनुमान)₹13.2 लाख से शुरू₹14 लाख से शुरू
इंजनलगभग 1.5L टर्बो पेट्रोल2.0L टर्बो पेट्रोल1.5L टर्बो पेट्रोल
पावरलगभग 170 PS (अनुमान)लगभग 200 bhpलगभग 141 bhp
टॉर्कलगभग 280 Nm370–380 Nm250 Nm
सीटिंग5-सीटर (अनुमान)6-7 सीटर5-सीटर
माइलेजलगभग 12 km/lलगभग 14 km/l
लंबाई / चौड़ाई / ऊंचाई4662 x 1917 x 1857 mm4699 x 1835 x 1760 mm
बूट स्पेसलगभग 460 Lलगभग 587 L

ये भी पढ़ें: क्या है Hyundai का N Line कॉन्सेप्ट, जिसमें मिलते हैं धांसू फीचर्स, जानें किन मॉडल में है मौजूद