90% ड्राइवर कर रहे हैं ये गलती! इस एक लाइट का गलत इस्तेमाल बन रहा हादसों की वजह, क्या आप भी हैं शामिल?
हैजर्ड लाइट का इस्तेमाल सिर्फ तभी करें जब आपकी कार सड़क पर रुकी हो और दूसरे वाहनों के लिए खतरा बने. गलत तरीके से इसका इस्तेमाल करने पर चालान या लाइसेंस पर पेनल्टी पॉइंट्स लग सकते हैं. सही समय पर हैजर्ड लाइट का उपयोग आपकी और सड़क पर दूसरों की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है.
Hazard lights: कार चलाते समय कई ड्राइवर हैजर्ड लाइट (Hazard Lights) का गलत इस्तेमाल कर देते हैं. इससे सड़क पर भ्रम की स्थिति बनती है और कभी-कभी हादसे भी हो सकते हैं. इसलिए यह जानना जरूरी है कि हैजर्ड लाइट आखिर क्या है और इसे कब जलाना चाहिए और कब बिल्कुल नहीं. हैजर्ड लाइट आपकी कार के डैशबोर्ड पर मौजूद एक लाल त्रिकोण वाले बड़े बटन से चलती है.
इस बटन को दबाते ही कार के आगे और पीछे की दोनों इंडिकेटर लाइटें एक साथ लगातार ब्लिंक होने लगती हैं. इससे दूसरे वाहन चालकों को पता चलता है कि आपकी कार किसी खतरे या रुकावट से जुड़ी स्थिति में है. जब हैजर्ड लाइट चालू होती है, तो आपकी कार के अंदर वाले इंडिकेटर भी लगातार चमकते दिखाई देते हैं.
हैजर्ड लाइट कब जलानी चाहिए?
हाईवे कोड के अनुसार हैजर्ड लाइट का इस्तेमाल तभी करना चाहिए जब आपकी कार सड़क पर रुकी हुई हो और दूसरे वाहनों के लिए खतरा या रुकावट बन रही हो. आप इन स्थिति में हैजर्ड लाइट का इस्तेमाल कर सकते है.
- कार खराब हो जाए और सड़क के बीच या किनारे रुकनी पड़े.
- आगे कोई बड़ी रुकावट हो और आपको मजबूरी में अपनी कार रोकनी पड़े.
- किसी इमरजेंसी की वजह से आपको तुरंत सड़क किनारे रुकना पड़े.
जब आपकी कार खतरा बनना बंद कर दे, तुरंत हैजर्ड लाइट बंद कर देनी चाहिए. हाईवे या एक्सप्रेसवे पर आप कुछ सेकंड के लिए हैजर्ड लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं, ताकि पीछे आने वाले ड्राइवरों को जानकारी मिल सके कि आगे कोई खतरा है या अचानक ब्रेक लगने वाला है. लेकिन इसे 5 सेकंड से ज्यादा चालू नहीं रखें, वरना भ्रम पैदा होता है.
हैजर्ड लाइट कब नहीं जलानी चाहिए?
कई लोग हैजर्ड लाइट का गलत समय पर इस्तेमाल करते हैं, जो नियमों के अनुसार गलत है. सिर्फ पार्किंग के लिए या किसी को उतारने-चढ़ाने के लिए हैजर्ड लाइट नहीं जलानी चाहिए. किसी ड्राइवर को थैंक यू बोलने के लिए इसे फ्लैश नहीं करना चाहिए. इसे हेडलाइट की जगह या रास्ता रोशन करने के लिए कभी नहीं जलाना चाहिए. अगर गाड़ी टो (towed) हो रही है, तब भी इसकी जरूरत नहीं होती. गाड़ी चलते समय धीमी स्पीड होने पर भी हैजर्ड लाइट नहीं जलानी चाहिए. हैजर्ड लाइट ऑन करने से इंडिकेटर काम करना बंद कर देते हैं, जिससे आप मोड़ लेते समय संकेत नहीं दे पाते और दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें: FIIs का बढ़ा भरोसा, 6.17% तक बढ़ाई इन स्मॉल-कैप स्टॉक्स में हिस्सेदारी, 2 बने मल्टीबैगर; एक ने दिया 313% रिटर्न