हुंडई की कारें 25000 रुपये तक महंगी, जनवरी से सभी मॉडल के बढ़ेंगे दाम
हुंडई ने 1 जनवरी, 2025 से अपने सभी कार मॉडल्स की कीमतों में ₹25,000 तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. बढ़ती मैन्युफैक्चरिंग और लॉजिस्टिक कास्ट के कारण कंपनी ने यह कदम उठाया है. हुंडई ने ग्राहकों से कहा है कि कि वे नए साल से पहले अपनी खरीदारी पूरी कर लें, ताकि बढ़ी हुई कीमतों से बच सकें.
अगर आप हुंडई की कोई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और मैन्यूफैक्चरिंग ईयर की परवाह नहीं करते, तो इस साल ही खरीदारी कर लें. क्योंकि कंपनी ने ऐलान की है कि अगले साल से उनकी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी. कंपनी ने बताया है कि 1 जनवरी, 2025 से सभी कार मॉडल्स की कीमतों में वृद्धि होगी.
25000 रुपये तक बढ़ेंगे दाम
हुंडई ने यह साफ किया है कि 2025 में बनी सभी कार मॉडल्स की कीमतें ₹25,000 तक बढ़ सकती हैं. कीमतें में बदलाव सभी MY25 मॉडल्स पर लागू होंगी. कंपनी ने ग्राहकों से कहा है कि वे नए साल में नई दरें लागू होने से पहले ही अपनी खरीदारी पूरी कर लें.
मैन्युफैक्चरिंग कास्ट बढ़ने का दिया हवाला
कंपनी ने बताया कि इनपुट लागत, मैन्युफैक्चरिंग लागत में वृद्धि और हाई लॉजिस्टिक लागत के चलते ऐसा फैसला लेना पड़ा है. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) के निदेशक तरुण गर्ग ने इस फैसले पर बताया, हमारा हमेशा से यही प्रयास रहा है कि हम बढ़ती लागतों के बावजूद कारों की कीमतों में वृद्धि न करें, ताकि ग्राहकों पर असर ना पड़े. लेकिन इनपुट लागत में लगातार वृद्धि के कारण हमें कीमतें बढ़ाने का निर्णय लेना पड़ा.
क्वालिटी से समझौता नहीं
हुंडई ने यह भी साफ किया कि वह अपनी गुणवत्ता और सेवा मानकों को बनाए रखते हुए बढ़ती उत्पादन लागतों का मैनेज कर रही है. यह बदलाव ऑटो इंडस्ट्री में एक सामान्य ट्रेंड का हिस्सा है, जहां मैन्यूफैक्चर ग्लोबल लागत दबावों का सामना कर रहे हैं, जिनमें कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और हाई ट्रांसपोर्ट कास्ट शामिल हैं.
कंपनी के सेल्स में आई कमी
हुंडई मोटर इंडिया की कुल बिक्री नवंबर 2024 में सालाना आधार पर 7 प्रतिशत घटकर 61,252 रह गई, जबकि पिछले साल यह 65,801 थी. कंपनी को घरेलू बिक्री में भी कमी आई है, जो सालाना आधार पर 2 प्रतिशत घटकर 48,246 से 47,451 पर आ गई है.
कंपनी को पिछले महीने निर्यात में सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की गिरावट आई, और यह 13,006 पर आ गई है. कंपनी ने कहा कि 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए उसका समेकित शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत घटकर 1,375 करोड़ रुपये रह गया.
Latest Stories
जनवरी 2026 से शुरू होगी Maruti Suzuki e Vitara की टेस्ट ड्राइव, 500 Nexa शोरूम्स में होगी उपलब्ध
सामने आई Sierra के सभी वेरिएंट्स की कीमतें, टॉप मॉडल ₹21.29 लाख तक… फीचर्स ऐसे कि Creta-Seltos भी फीकी!
इतनी सस्ती कभी नहीं मिलेगी Triumph Daytona 660! रिकॉर्ड डिस्काउंट के साथ Kawasaki Ninja को दे रही सीधी टक्कर!
