Hyundai Creta EV: लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, टाटा की Curvv EV और महिंद्रा की BE 6 को देगी टक्कर
Hyundai Creta के इलेक्ट्रिक वर्जन की लंबे समय से देश के कई हिस्सों में टेस्टिंग की जा रही है. इसी साल नवंबर में जब हुंडई की भारतीय शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी, उसी दौरान कंपनी की तरफ से आधिकारिक रूप से बताया गया था कि कंपनी अपनी इस SUV से जनवरी 2025 में पर्दा उठाएगी. बहरहाल, अब इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी गई है.

Hyundai India की मोस्ट अवेटेड Creta EV को दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर स्थित भारत मंडपम में आयोजित होने जा रहे Bharat Mobility Show 2025 में लॉन्च किया जाएगा. 17 से 25 दिसंबर के दौरान आयोजित होने वाले इस शो में दुनियाभर की ऑटोमोबाइल कंपनियां शामिल हो रही हैं.
कार देखो डॉट कॉम और ऑटो कार इंडिया पर दी गई जानकारी के मुताबिक Hyundai India की तरफ से Creta EV 17 जनवरी को लॉन्च की जा सकती है. क्रेटा के इस ईवी वर्जन को लंबे समय से भारत की सड़कों पर टेस्ट किया जा रहा है. कार देखो की रिपोर्ट के मुताबिक कोरियाई कार निर्माता ने कन्फर्म किया है कि क्रेटा ईवी से भारत मंडपम में 17 जनवरी को पर्दा उठाया जाएगा.
कैसी होगी Creta EV
क्रेटा ईवी की फिलहाल ऑफिशियल तस्वीरों तो सामने नहीं आई हैं, लेकिन इसके कई स्पाई शॉट्स से यह पता चलता है कि इलेक्ट्रिक क्रेटा डिजाइन के मामले में अपने ICE-पावर्ड वर्जन की जैसी ही होगी. इनमें एक वर्टिकल स्टैक्ड हेडलाइट सेटअप, कनेक्टेड LED DRLs और कनेक्टेड LED टेल लाइट्स शामिल हैं. हालांकि, इसमें थोड़े बहुत EV स्पेसिफिक डिजाइन एलिमेंट हो सकते हैं, जो एयरोडायनामिक्स के लिहाज से अहम होंगे.
इंटीरियर भी क्रेटा जैसा
अभी तक Creta EV के जितने भी स्पाई शॉट्स सामने आए हैं, उनसे यह साफ हो गया है कि इसका इंटीरियर बहुत हद तक मौजूदा क्रेटा जैसा ही होगा. इस तरह यह बाहर से ही नहीं, अंदर से भी पूरी तरह क्रेटा जैसी ही देखगी. कई स्पाई शॉट्स से पता चला है कि इसमें डुअल-टोन इंटीरियर और डैशबोर्ड पर डुअल-स्क्रीन सेटअप होगा. इसके अलावा इसमें 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील हो सकता है, जिसके पीछे ड्राइव सिलेक्टर लीवर होगा. यह Hyundai Ioniq 5 EV.से मिलता जुलता हो सकता है.
फीचर और सेफ्टी
कार में मिलने वाले फीचर और सेफ्टी के लिहाज से देखें, तो इसके डैशबोर्ड पर 10.25-इंच की डबल स्क्रीन दिख सकती है, जो रेगुलर क्रेटा में आती है. इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन ऑटो एसी, वायरलेस मोबाइल चार्जर, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं. वहीं, सेफ्टी के लिहाज से देखें, तो इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) हो सकते हैं. इसके अलावा 360-डिग्री कैमरा और ADAS के अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर मिल सकते हैं.
बैटरी पैक और मोटर
फिलहाल Hyundai India की तरफ से कंपनी के बैटरी पैक और पावरट्रेन व मोटर के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. हालांकि, इसके कंपटीशन में आने वाली कारों के लिहाज से अनुमान लगाया जा सकता है कि यह 45 किलोवाट से ज्यादा के बैटरी पैक के साथ ऑफर की जाएगी, जो 400 से 500 किमी की रेंज दे. इसके अलावा इसे सिंगल मोटर के साथ फ्रंड व्हील ड्राइव सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है.
संभावित कीमत
Hyundai India की तरफ से क्रेटा ईवी को अपनी लग्जरी ईवी Ioniq 5 से नीचे के सेगमेंट में पेश किया जाएगा. मोटे तौर पर इसका मुकाबला टाटा की कर्व ईवी, महिंद्रा की बीई6 और एमजी की जेडएस ईवी के साथ होगा. वहीं, इसी सेगमेंट में मारुति भी जल्द ही एक ईवी पेश कर सकती है. कंपटीटर कंपनियों की कारों की कीमत के लिहाज से अनुमान लगाया जा सकता है कि इसे 20 लाख रुपये की रेंज में पेश किया जाएगा.
Latest Stories

MG Windsor EV vs Tata Nexon EV: नई कीमतों के बाद कौन है ज्यादा बेहतर, रेंज के मामले में ये है दमदार

TATA और Honda की कारों की डीलर बिक्री गिरी, Maruti ने दिखाया कमाल

इस दिन से शुरू हो रही है महिंद्रा की XEV 9e, BE 6 की बुकिंग, जानें कीमत और सारी डिटेल्स
