360 कैमरा, ADAS और AI से लैस है KIA Carens Clavis, 9 मई से बुकिंग शुरू; जानें कीमत
Kia एक बार फिर अपने नए मॉडल को लेकर सुर्खियों में है. प्रीमियम डिजाइन, हाईटेक फीचर्स और जबरदस्त सेफ्टी किट के साथ यह MPV बाजार में दस्तक देने वाली है. कीमत, पावर और टेक्नोलॉजी के मामले में ये गाड़ी काफी कुछ नया लेकर आई है... जानिए डिटेल्स पूरी खबर में.
KIA Carens Clavis: Kia ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में फिर एक बार तहलका मचा दिया है. कंपनी ने अपनी बहुप्रतीक्षित प्रीमियम MPV Kia Carens Clavis का खुलासा कर दिया है. बुकिंग 9 मई को रात 12:01 बजे से शुरू होगी. Clavis, मौजूदा Carens MPV का ही अपडेटेड और ज्यादा प्रीमियम वर्जन है, जिसमें डिजाइन से लेकर फीचर्स तक सबकुछ अपग्रेड किया गया है. इसकी कीमत मई के अंत तक घोषित की जाएगी.
नए डिजाइन में दिखी Kia की ‘डिजिटल टाइगर फेस’ पहचान
Carens Clavis को Kia की नई डिजाइन भाषा में ढाला गया है जो पहले EV9 जैसे प्रीमियम मॉडल्स में देखने को मिली थी. सामने की तरफ पतले LED DRLs, त्रिकोणीय हेडलाइट हाउसिंग और सिल्वर बैश प्लेट्स इसे ज्यादा अग्रेसिव लुक देते हैं. 17-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स और पीछे की तरफ LED लाइट बार इसके प्रीमियम स्टाइल को और उभारते हैं.
यह MPV 8 एक्सटीरियर रंग विकल्पों में उपलब्ध होगी, जैसे कि ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, इम्पीरियल ब्लू, ऑरोरा ब्लैक पर्ल आदि.
फीचर्स और सेफ्टी
Carens Clavis में 6 और 7 सीटर दोनों विकल्प रहेंगे. अंदर की ओर, डैशबोर्ड डिजाइन Carens जैसा ही है लेकिन सीट्स और डोर ट्रिम में हल्के रंग की सामग्री का इस्तेमाल हुआ है. सबसे बड़ा बदलाव है इसका 22.62-इंच डुअल स्क्रीन सेटअप- 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम. साथ ही नए डिजाइन के AC वेंट्स और ऑटो AC कंट्रोल भी दिए गए हैं.
HTX+ वैरिएंट में आपको मिलेगा 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस Android Auto/Apple CarPlay, 8-स्पीकर Bose सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, पैनोरमिक सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा. साथ ही Level 2 ADAS (Advanced Driver-Assistance Systems ) तकनीक जैसे फ्रंट कोलिजन असिस्ट और लेन कीप असिस्ट से लैस है.
यह भी पढ़ें: भारत का हमला पाकिस्तान पर पड़ा भारी, कराची स्टॉक एक्सचेंज में 8000 अंक टूटा; रोकनी पड़ गई ट्रेडिंग
इंजन और संभावित कीमत
Clavis को 6 इंजन-गियरबॉक्स विकल्पों के साथ लाया जाएगा, जिसमें नया 160hp, 1.5L टर्बो-पेट्रोल मैनुअल भी शामिल है. Carens के मुकाबले इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा होने की संभावना है यानी यह 10.60 लाख रुपये से 20 लाख रुपये से ज्यादा के रेंज में हो सकती है.
Latest Stories
घूमने के शौकीन हैं तो जान लें यह बात, उत्तराखंड में इस डेट से बाहरी गाड़ियों से वसूला जाएगा ग्रीन टैक्स, इतनी ढीली होगी जेब
Suzuki Victoris vs Hyundai Venue 2025: कौन सी SUV है बेहतर, जानें फीचर्स, इंजन और कीमत की रेस में कौन आगे?
लेग गार्ड लगवाते समय न करें ये गलतियां, बाइक को हो सकता है नुकसान; जानें कैसे करें सही चुनाव
