नई Mahindra Bolero Neo 2025 का कौन-सा वेरिएंट बेस्ट, किसका फीचर दमदार; यहां देखें फुल कंपेरिजन

महिन्द्रा बोलेरो नियो को साल 2025 मॉडल के लिए नया लुक दिया गया है. यह बोलेरो का प्रीमियम वर्जन है. इसकी कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके कुल 5 वेरिएंट हैं. इसमें N4, N8, N10, N10(O) और N11 शामिल हैं. इसके हर वेरिएंट में नए फीचर्स और डिजाइन हैं. आइए, हर एक वेरिएंट को विस्तार से समझते हैं.

नई Mahindra Bolero Neo 2025 का कौन-सा वेरीएंट है बेस्ट Image Credit: TV9 Hindi.com

Mahindra Bolero Neo Facelift Varient Comparision: महिन्द्रा बोलेरो नियो को साल 2025 मॉडल के लिए नया लुक दिया गया है. यह बोलेरो का प्रीमियम वर्जन है. इसमें पुरानी लैडर-फ्रेम और रियर-व्हील ड्राइव रखी गई है, लेकिन अब मॉडर्न फीचर्स जोड़े गए हैं. यह ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आराम से चलने वाला SUV है. इसकी कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके कुल 5 वेरिएंट हैं. इसमें N4, N8, N10, N10(O) और N11 शामिल है. इसके हर वेरिएंट में नए फीचर्स और डिजाइन हैं. आइए, हर एक वेरिएंट को विस्तार से समझते हैं.

N4 वेरिएंट

यह सबसे बेसिक मॉडल है. इसमें नया फ्रंट ग्रिल है, जिसमें हॉरिजॉंटल स्लैट्स और क्रोम लगे हैं. अंदर मोचा ब्राउन कलर का विनाइल अपहोल्स्ट्री है. 7 सीटें हैं, थर्ड रो फोल्ड हो जाता है. पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो और 12V चार्जिंग पॉइंट है. सेफ्टी में ड्यूल एयरबैग, ABS विथ EBD और कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल है. महिंद्रा ने नया RideFlo सस्पेंशन जोड़ा है. यह राइड को बेहतर बनाता है. यह उन लोगों के लिए है जो ज्यादा फीचर्स नहीं चाहते, बस टफ वर्क के लिए.

N8 वेरिएंट

N4 से बेहतर कम्फर्ट वाला N8, फैमिली के लिए अच्छा है. इसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, रिमोट की एंट्री और बेहतर सीट कुशनिंग है. बाहर नया जीन ब्लू कलर ऑप्शन है. व्हील आर्च क्लैडिंग, ड्यूल-टोन ORVM और Versa व्हील डिजाइन जोड़े गए, जो SUV को पूरा लुक देते हैं. म्यूजिक सिस्टम में ब्लूटूथ, USB/AUX और स्टीयरिंग कंट्रोल हैं. N4 से बड़ा अपग्रेड है, लेकिन अभी भी बेसिक लगता है. टचस्क्रीन, अलॉय व्हील और रियर कैमरा जैसी चीजें नहीं हैं. अगर बोलेरो की मजबूती चाहिए लेकिन थोड़े एक्स्ट्रा कम्फर्ट, तो N8 चुन सकते है.

N10 वेरिएंट

यह मिडिल ऑप्शन है जो बेस्ट वैल्यू देता है. ज्यादा फीचर्स मिलते हैं बिना टॉप मॉडल की कीमत चुकाए. इसमें 15-इंच सिल्वर अलॉय व्हील हैं. बड़ा फ्रेम होने से रियर-व्ह्यू कैमरा बहुत जरूरी है, जो यहां है. N8 के सारे फीचर्स प्लस 22.8 cm टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले है. क्रूज कंट्रोल, फॉलो-मी-होम हेडलैंप्स विथ DRL, फॉग लैंप्स, इलेक्ट्रिक ORVM, रियर वाइपर-डिफॉगर और ISOFIX माउंट्स हैं. ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टेबल है, सेकंड रो में सेंटर आर्मरेस्ट भी है. यह सबसे बैलेंस्ड है, क्योंकि जरूरी चीजें कवर करता है.

N10(O) वेरिएंट

इसमें मैकेनिकल लॉकिंग रियर डिफरेंशियल है, जो ऑफ-रोड में मदद करता है. N10 के सारे फीचर्स प्लस मोचा ब्राउन लेदरेट अपहोल्स्ट्री. अगर आप जंगल या कच्चे रास्तों पर जाते हैं, तो अच्छा है. लेकिन अगर ऑफ-रोड नहीं करते, तो इतनी ज्यादा कीमत जस्टिफाई नहीं होती है.

N11 वेरिएंट

यह टॉप मॉडल है. ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन और 16-इंच मेटालिक ग्रे अलॉय व्हील हैं, जो इसे स्पेशल लुक देते हैं. अंदर लूनर ग्रे थीम विथ लेदरेट अपहोल्स्ट्री, प्रीमियम फील देता है, लेकिन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट्स और ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिसिंग हैं. फिर भी, अगर सबसे मॉडर्न बोलेरो नियो चाहिए, तो N11 लें.

फीचरN4N8N10N10 (O)N11
कीमत (एक्स-शोरूम)₹8.49 लाख₹9.29 लाख₹9.79 लाख₹10.49 लाख₹9.99 लाख
सीटिंग7 सीटें (विनाइल), तीसरी पंक्ति फोल्ड होती है.7 सीटें (फैब्रिक), दूसरी पंक्ति फोल्ड होती है.ऊंचाई एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, आगे और दूसरी पंक्ति में आर्मरेस्ट.मोक्का ब्राउन कलर की लेदरेट सीटेंलूनर ग्रे लेदरेट सीटें, एडवांस सीट कम्फर्ट
बाहरी डिजाइन (एक्सटीरियर)बॉडी कलर बंपर, एक्स-शेप व्हील कवर, नया ग्रिल, नया कलर – कंक्रीट ग्रेव्हील आर्च क्लैडिंग, ड्यूल-टोन ORVM, नया कलर – जीन्स ब्लूस्टैटिक बेंडिंग हेडलाइट, DRL, फॉग लाइट, R15 सिल्वर अलॉय व्हील्सN10 जैसा, साथ में मल्टी-टेरेन टेक्नोलॉजी (MTT)नया ग्रिल, ड्यूल-टोन पेंट, R16 डार्क ग्रे अलॉय व्हील्स, नए कलर – जीन्स ब्लू, कंक्रीट ग्रे
(इंटीरियर)नया मोक्का ब्राउन थीम, फैब्रिक सीटेंविनाइल सीटेंफैब्रिक सीटेंमोक्का ब्राउन लेदरेट सीटेंनया लूनर ग्रे थीम, लेदरेट सीटें
इंफोटेनमेंट और कनेक्टिविटी8.9 से.मी. LCD क्लस्टरम्यूजिक सिस्टम (ब्लूटूथ, यूएसबी, AUX), स्टीयरिंग कंट्रोल22.8 से.मी. टचस्क्रीन, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, USB-C चार्जिंगN10 जैसाN10(O) जैसा
फीचर्सपावर स्टीयरिंग, पावर विंडो (आगे-पीछे), इको मोड, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, 12V सॉकेटरिमोट की एंट्री, वर्सा व्हीलक्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रिक ORVM, फॉलो-मी-होम लाइट, रियर वाइपर और डीफॉगरमल्टी-टेरेन टेक्नोलॉजीराइडफ्लो टेक, रियर कैमरा, एंड्रॉयड ऑटो, कारप्ले, USB-C पोर्ट
सेफ्टी (सुरक्षा)डुअल एयरबैग, ABS + EBD, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोलN4 जैसाISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, रियर कैमराN10 जैसाN10(O) जैसा
2025 अपडेट्सनया ग्रिल, कंक्रीट ग्रे कलर, मोक्का ब्राउन थीम, राइडफ्लो टेकएडवांस सीट कम्फर्ट, जीन्स ब्लू कलरR15 सिल्वर अलॉय व्हील, रियर कैमरा, एंड्रॉयड ऑटो, कारप्ले, USB-C पोर्टमोक्का ब्राउन लेदरेट सीटेंड्यूल-टोन डिजाइन, R16 अलॉय, लूनर ग्रे इंटीरियर, एडवांस सीट कम्फर्ट, राइडफ्लो टेक

ये भी पढ़े: क्या पब्लिक होगी TATA Sons? कंपनी के IPO पर फिर शुरू हुई हलचल; ट्रस्ट मेंबर के फैसलों से मिल रहे ये संकेत