REGULAR vs PREMIUM Petrol: क्या महंगा पेट्रोल वास्तव में आपकी कार-बाइक के लिए फायदेमंद है? बस है यह फर्क

भारत में BS6 मानकों के लागू होने के बाद से पेट्रोल की क्वालिटी बढ़ी है. E20 और पावर95 पेट्रोल में 95-98 RON तक ऑक्टेन होता है. प्रीमियम 100 RON पेट्रोल लगभग एथनॉल-फ्री होता है और परफॉर्मेंस कारों के लिए बेहतर होता है, लेकिन आम वाहनों के लिए महंगा सौदा है क्योंकि फायदा सीमित और कीमत ज्यादा है.

पेट्रोल Image Credit: canva

भारत में 2020 में लागू हुए Bharat Stage-VI (BS6) उत्सर्जन मानकों के बाद पेट्रोल की गुणवत्ता में बड़ा बदलाव आया है. पहले जहां रेगुलर पेट्रोल का ऑक्टेन लेवल औसतन 88 RON (Research Octane Number) होता था, वो अब बढ़कर 91 RON या उससे ज्यादा हो गया है. आजकल मिलने वाले E20 पेट्रोल (जिसमें 20% एथनॉल होता है) में ऑक्टेन लेवल लगभग 95-98 RON तक होता है. वहीं, XP95, Power95 जैसे प्रीमियम पेट्रोल भी इसी दायरे में आते हैं लेकिन इनमें इंजन की सफाई के लिए एडिटिव्स मिले होते हैं. अगर आप अपनी कार-बाइक में एथनॉल वाला पेट्रोल नहीं डलवाना चाहते हैं तो आपके लिए 100 RON वाला पेट्रोल (XP100) एक विकल्प हो सकता है जो लगभग एथनॉल-फ्री होता है. इसमें सिर्फ 0-0.2% तक एथनॉल होता है और यह स्पोर्ट, लग्जरी और क्लासिक वाहनों के लिए बेहतरीन माना जाता है. हालांकि, इसकी कीमत आम पेट्रोल से करीब ₹60 प्रति लीटर ज्यादा होती है, यानी साधारण कारों या बाइक के लिए इसका उपयोग जेब पर भारी पड़ सकता है. आइये जानते है कि क्या महंगा फ्यूल वास्तव में आपकी कार या बाइक के लिए फायदेमंद है?

क्या है ऑक्टेन नंबर का मतलब

ऑक्टेन रेटिंग यह बताता है कि पेट्रोल जलने से पहले कितना दबाव झेल सकता है यानी जितना ज्यादा RON होगा उतनी ज्यादा हीट-बेयरिंग कैपेसिटी होगी. हाई-ऑक्टेन फ्यूल का प्रयोग हाई-कंप्रेशन इंजन वाली स्पोर्ट्स कारों में होता है ताकि इंजन नॉकिंग से बचा जा सके.

पेट्रोल ग्रेडRON वैल्यूइथेनॉल कंटेंटएडिटिव/बेनीफिटरिमार्क
रेगुलर E2095–98~20%कोई विशेष एडिटिव नहीं/मिनिमलसभी पंपों पर स्टैंडर्ड
पावर95, XP95, स्पीड97, V-पावर95–98~20%इंजन सफाई/प्रोटेक्शन वाले एडिटिवसमान इथेनॉल के साथ स्पेशल एडिटिव
प्रीमियम 100 ऑक्टेन100~0%हाई परफॉर्मेंस एडिटिव/कोई नहींस्पोर्ट्स/प्रिमियम/क्लासिक कारों के लिए, E20 नहीं

क्या प्रीमियम पेट्रोल से फर्क पड़ता है

आजकल के रेगुलर E20 पेट्रोल और XP95 जैसे प्रीमियम पेट्रोल के बीच बड़ा अंतर नहीं बचा है. दोनों का ऑक्टेन लेवल लगभग समान है. बस प्रीमियम पेट्रोल में अतिरिक्त क्लीनिंग एजेंट होते हैं जो इंजन को थोड़ा ज्यादा स्मूथ रखते हैं. हालांकि, E20 पेट्रोल में मौजूद एथनॉल पानी को अपनी ओर खींचता है. अगर पेट्रोल लंबे समय तक पड़ा रहे तो इसमें पानी और एथनॉल की परतें अलग होने लगती हैं, जिससे पेट्रोल की गुणवत्ता घट जाती है. यही वजह है कि XP100 पेट्रोल में एथनॉल लगभग न के बराबर रखा जाता है.

कार के लिए कौन-सा पेट्रोल बेहतर

अगर आपके पास कोई रेगुलर कार या साल 2020 के बाद की बनी गाड़ी है, तो आप निश्चिंत होकर E20 पेट्रोल इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें हल्की-फुल्की माइलेज में गिरावट जरूर होगी, लेकिन कोई नुकसान नहीं होता है. अगर आपकी कार या बाइक हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कार-बाइक या विंटेज मॉडल कार है तो 100 RON पेट्रोल सबसे बेहतर विकल्प रहेगा. यह इंजन को कोरोशन से बचाता है, बेहतर पिकअप और परफॉर्मेंस देता है, और लॉन्ग-टर्म में इंजन लाइफ बढ़ाता है.