
Maruti ने हासिल किया नया मुकाम, मार्केट कैप के साथ दुनियाभर में बढ़ी पॉजिशन
भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने एक और बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है. 25 सितंबर को जारी लिस्ट के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैप 58 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. इस उपलब्धि के साथ ही मारुति सुजुकी दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी कार कंपनी बन गई है. खास बात यह है कि मारुति ने इस रैंकिंग में जानी-मानी जर्मन कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) को पछाड़ दिया है. भारत में लगातार बढ़ती बिक्री, किफायती और भरोसेमंद गाड़ियों की रेंज, और इलेक्ट्रिक व हाइब्रिड सेगमेंट में तेजी से हो रहे निवेश ने कंपनी को मजबूती दी है. भारतीय ग्राहकों का भरोसा और बदलती ऑटो इंडस्ट्री में मारुति की रणनीति ने इसे वैश्विक स्तर पर भी मजबूत बना दिया है. अब यह केवल भारत की ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की सबसे बड़ी और भरोसेमंद ऑटोमोबाइल कंपनियों में शामिल हो चुकी है. इस हिसाब से दुनिया की आठवीं बड़ी कंपनी बन गई है. कंपनी ने फॉक्सवैगन को पछाड़कर ये मुकाम हासिल किया है. आइए जानते हैं कि कंपनी ने आखिर ये पॉजिशन पाने में कैसे सफलता पाई है…