मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई स्विफ्ट, कीमत ₹ 6.49 लाख से शुरू

मारुति सुजुकी ने मारुति सुजुकी स्विफ्ट ब्लिट्ज को लॉन्च कर दिया है. इस नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट ब्लिट्ज एडिशन लो और मिड वेरिएंट में उपलब्ध है. मारुति सुजुकी स्विफ्ट की हैचबैक में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है.

मारुति सुजुकी स्विफ्ट ब्लिट्ज

मारुति सुजुकी ने मारुति सुजुकी स्विफ्ट ब्लिट्ज को लॉन्च कर दिया है. इस नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट ब्लिट्ज एडिशन लो और मिड वेरिएंट में उपलब्ध है. यह एडिशन LXi, VXi और VXi (O) वेरिएंट में उपलब्ध है. साथ ही इसमें मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ पेट्रोल और CNG इंजन विकल्प भी मौजूद हैं. ब्लिट्ज एडिशन में रियर अंडरबॉडी स्पॉयलर, बूट के ऊपर स्पॉयलर, एलईडी फॉग लैंप, ग्रिल गार्निश, इल्यूमिनेटेड डोर सिल्स, डोर वाइजर और साइड में मोल्डिंग जैसी एक्सेसरीज शामिल हैं.

ये हैं स्पेसिफिकेशन

मारुति सुजुकी स्विफ्ट की हैचबैक में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है. यह 1.2-लीटर Z-सीरीज तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. साथ ही 81 बीएचपी और 112 एनएम का पीक टॉर्क देता है. ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT यूनिट शामिल हैं. पेट्रोल-CNG इंजन में 69 बीएचपी और 112 एनएम का पीक टॉर्क मिलता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. केबिन में नए सीट कवर दिए गए हैं. कंपनी ने इससे पहले बलेनो रीगल एडिशन, ग्रैंड विटारा डोमिनियन एडिशन, वैगन आर वाल्ट्ज एडिशन और इग्निस रेडिएंस एडिशन भी पेश किए हैं.

इंजन और ट्रांसमिशन

1.2-लीटर Z-सीरीज तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन
81 बीएचपी और 112 एनएम का पीक टॉर्क
5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स
पेट्रोल-CNG इंजन में 69 बीएचपी और 112 एनएम का पीक टॉर्क

क्या हैं कीमत ?

इस नई जनरेशन की स्विफ्ट ₹50,000 तक की छूट के साथ उपलब्ध है. यह छूट वैरिएंट के आधार पर ₹ 35,000 से ₹ 50,000 के बीच उपलब्ध है. हैचबैक पर ₹ 10,000 की नकद छूट के साथ ₹15,000 का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है. यह छूट मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप पर उपलब्ध है. स्विफ्ट ब्लिट्ज एडिशन मारुति के लिए पांचवां संस्करण है. नई स्विफ्ट की कीमत ₹ 6.49 लाख से शुरू होकर ₹9.60 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है. यही नहीं स्विफ्ट ब्लिट्ज ₹39,500 से लेकर ₹ 49,848 तक की एक्सेसरीज के साथ आती है.