साल खत्म होने से पहले SUV खरीदने का मौका, Creta से Taigun पर मिल रहा है 300000 रुपये तक का फायदा
साल 2025 के अंत से पहले मिड साइज SUV खरीदने वालों के लिए यह सही मौका है. Hyundai Creta, Kia Seltos, Grand Vitara, Honda Elevate, Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun पर साल के अंत में भारी छूट मिल रही है. कुछ मॉडल्स पर कुल फायदा 3 लाख रुपये तक पहुंच गया है.
Mid size SUV discounts: अगर आप साल 2025 के खत्म होने से पहले मिड साइज SUV खरीदने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. कार कंपनियां और डीलरशिप साल के आखिरी महीने में भारी छूट दे रही हैं. Hyundai Creta, Kia Seltos, Grand Vitara, Honda Elevate, Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun पर बड़े ऑफर चल रहे हैं. कुछ मॉडल्स पर कुल फायदा 3 लाख रुपये तक पहुंच गया है. माना जा रहा है कि नई Tata Sierra की एंट्री से भी कंपनियों पर दबाव बढ़ा है.
साल के अंत में क्यों मिल रही है भारी छूट
हर साल कार कंपनियां नया कैलेंडर ईयर शुरू होने से पहले पुराना स्टॉक खत्म करना चाहती हैं. इसी वजह से डीलर ग्राहकों को कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट ऑफर देते हैं. इस बार मिड साइज SUV सेगमेंट में यह छूट और ज्यादा दिख रही है. कंपनियां नए मॉडल और फेसलिफ्ट लाने से पहले पुराने वेरिएंट की बिक्री तेज करना चाहती हैं.
Creta और Seltos पर कितनी बचत
Hyundai Creta की डिमांड आमतौर पर काफी मजबूत रहती है और इस पर कम ही ऑफर मिलते हैं. इसके बावजूद कुछ डीलर पेट्रोल वेरिएंट पर करीब 30 हजार रुपये तक का फायदा दे रहे हैं. चुनिंदा डीलर अपने स्तर पर करीब 70 हजार रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी दे रहे हैं. वहीं Kia Seltos पर करीब 118000 हजार रुपये तक का साल के अंत का ऑफर मिल रहा है. यह छूट पुराने मॉडल के स्टॉक पर दी जा रही है क्योंकि नया Seltos 2026 पेश किया जा चुका है.
| कार मॉडल | साल के अंत में मिलने वाली छूट |
|---|---|
| Hyundai Creta (Petrol) | 30000 रुपये तक डीलर लेवल पर 70000 रुपये तक |
| Kia Seltos | 1.18 लाख रुपये तक |
| Maruti Suzuki Grand Vitara | 2.19 लाख रुपये तक + 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी |
| Honda Elevate | 1.76 लाख रुपये तक |
| Skoda Kushaq | 3 लाख रुपये तक |
| Volkswagen Taigun | 3 लाख रुपये तक |
Grand Vitara और Elevate पर ऑफर
Maruti Suzuki Grand Vitara पर करीब 219000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इसके साथ 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी फ्री मिल रही है जो ग्राहकों के लिए बड़ी राहत है. Honda Elevate पर भी अच्छा फायदा मिल रहा है और कुल ऑफर करीब 176000 रुपये तक पहुंच गया है. यह छूट अलग-अलग वेरिएंट और स्टॉक की उपलब्धता पर निर्भर करती है.
ये भी पढ़ें- 2026 में EV से होगा भारतीय बाजार गुलजार, 6 नई इलेक्ट्रिक कारें होंगी लॉन्च; Tata से Kia तक शामिल
Kushaq और Taigun पर सबसे ज्यादा फायदा
Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun पर सबसे ज्यादा छूट देखने को मिल रही है. इन दोनों मॉडल्स पर करीब 3 लाख रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है. Kushaq पर भारी डिस्काउंट की एक वजह जनवरी में आने वाला फेसलिफ्ट भी माना जा रहा है. इसी बीच Tata Sierra की एंट्री ने भी बाजार में हलचल बढ़ा दी है. Sierra को पहले ही दिन सत्तर हजार से ज्यादा बुकिंग मिली है, जिससे बाकी कंपनियों पर बिक्री बढ़ाने का दबाव साफ नजर आता है.