पैनोरमिक सनरूफ के साथ लॉन्च हुई टाटा नेक्सन पेट्रोल वर्जन, कीमत सिर्फ 13.6 लाख रुपये
फीचर्स की बात करें तो नेक्सन में 10.25 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, साथ ही 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. इसमें 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर, और 8-स्पीकर के साथ JBL साउंड सिस्टम सहित कई सुविधाएं दी गई हैं.

त्योहारी मौसम में अलग-अलग कंपनियों ने कई गाड़ियां लॉन्च की हैं. अब टाटा ने पैनोरमिक सनरूफ वाली टाटा नेक्सन को पेट्रोल और डीजल वर्जन में पेश किया है. हाल ही में टाटा मोटर्स ने नेक्सन मॉडल में पैनोरमिक सनरूफ के साथ सीएनजी वर्जन भी लॉन्च किया था. सिर्फ टाटा नेक्सन और महिंद्रा XUV300 अपने सेगमेंट में पैनोरमिक सनरूफ प्रदान करती हैं.
टाटा नेक्सन कीमत
यह टॉप-ऑफ-द-लाइन फियरलेस प्लस PS ट्रिम में देखने को मिलती है. इसकी कीमत पेट्रोल MT के लिए 13.6 लाख रुपये है, वहीं पेट्रोल DCT के लिए 14.8 लाख रुपये है. डीजल MT के लिए 15 लाख रुपये, और डीजल AMT के लिए 15.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. पैनोरमिक सनरूफ पेट्रोल MT और DCT के साथ डीजल MT और AMT में देखने को मिल जाएगा.
पेट्रोल इंजन 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल है, जो 120 hp और 170 Nm टॉर्क देता है. डीजल इंजन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल है, जो 115 hp और 260 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है. दोनों वर्जन 6-स्पीड MT और 6-स्पीड AMT के साथ आते हैं.
टाटा नेक्सन फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो नेक्सन में 10.25 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, साथ ही 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. इसमें 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर, और 8-स्पीकर के साथ JBL साउंड सिस्टम सहित कई सुविधाएं दी गई हैं. इस गाड़ी में सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है और इसमें 6 एयरबैग्स दिए गए हैं.
टाटा नेक्सन और महिंद्रा XUV300 अपने सेगमेंट में पैनोरमिक सनरूफ देती हैं. XUV300 में पैनोरमिक सनरूफ टॉप-स्पेक AX7 और AX7 L ट्रिम्स में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 12.49 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये के बीच है, जो कि वेरिएंट के आधार पर नेक्सन से लगभग 11,000 रुपये से 1.11 लाख रुपये तक ज्यादा है.
Latest Stories

आपको भी है सस्ती कार की तलाश? सेकेंड-हैंड कार खरीदते समय इन 5 बातों पर जरूर दें ध्यान

21 मई को लॉन्च होगी नई Tata Altroz, मारुति बलेनो को मिलेगी टक्कर

बैटरी से लेकर एयरबैग तक, कार के डिस्प्ले पर दिखने वाले इन साइन को न करें नजरअंदाज; हो सकता है नुकसान
