रॉयल एनफील्ड ने Goan Classic 350 से हटाया पर्दा, इस दिन होगी लॉन्च
रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 से कंपनी ने हाल ही पर्दा उठाया है. गोअन क्लासिक 350 रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 पर आधारित है. हालांकि, क्लासिक 350 होने के बावजूद इस मोटरसाइकिल का लुक और फील बिल्कुल अलग है.

रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में एक और धमाका करने वाली है. कंपनी एक नई मोटरसाइकिल के साथ दस्तक देने को तैयार है. रॉयल एनफील्ड जल्द ही गोअन क्लासिक 350 लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले कंपनी ने इस नई गोअन क्लासिक 350 से पर्दा हटा दिया है. इस मोटरसाइकिल में शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे. गोअन क्लासिक 350 रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 पर आधारित है. हालांकि, क्लासिक 350 होने के बावजूद इस मोटरसाइकिल का लुक और फील बिल्कुल अलग है. इसे 23 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा.
Royal Enfield Goan Classic 350: डिजाइन
रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 से कंपनी ने हाल ही पर्दा उठाया है. रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 का डिजाइन इसे कई मायनों में खास और अलग बनाता है. यह रेट्रो थीम पर आधारित है, जिसमें गोल एलईडी हेडलाइट और टियरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक दिया गया है. रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 में व्हाइट-वॉल टायर के साथ ट्यूबलेस स्पोक व्हील और डुअल-चैनल एबीएस की सुविधा दी गई है.
यह भी पढ़ें: Honda Amaze पर मिल रहा है 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, ऐसे मिलेगा फायदा
Royal Enfield Goan Classic 350: कलर ऑप्शन
रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 मोटरसाइकिल चार अलग-अलग कलर में देखने को मिलेगी. जिसमें रेव रेड,शैक ब्लैक,ट्रिप टील,पर्पल हेज शामिल है.
Royal Enfield Goan Classic 350: डायमेंशन
रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 के डायमेंशन लगभग क्लासिक 350 के समान हैं. इसकी लंबाई 2,130 मिमी,चौड़ाई 825 मिमी और ऊंचाई 1,200 मिमी है. इसकी व्हीलबेस 1,400 मिमी है.
यह भी पढ़ें: 15000 रुपये से कम में मिल रहे हैं ये शानदार स्मार्टफोन्स, 108MP कैमरा और वायरलेस वार्जिंग से हैं लैस
Royal Enfield Goan Classic 350: पावरट्रेन
रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 मोटरसाइकिल में 349 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
Latest Stories

Honda CB1000 Hornet SP भारत में हुई लॉन्च, पावर, फीचर्स और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन, जानें कीमत

इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीद पर छप्परफाड़ फायदे, ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता लोन; सरकार से भी मिलेगी सीधी छूट

कार की छत पर सामान ले जाने का है शौक? पहले जान लें ये जरूरी ट्रैफिक नियम, वरना पड़ सकता है महंगा!
