EV सेग्‍मेंट में होगी रॉयल एनफील्‍ड की एंट्री, जानें कब लॉन्‍च करेगा अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक, ये होंगे फीचर्स

पॉपुलर टू व्‍हीलर निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्‍ड जल्‍द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्‍च करने वाली है. सूत्रों के मुताबिक ये नवंबर में लॉन्‍च हो सकती है. बाइक के लॉन्‍च से पहले ही इसके डिज़ाइन पेटेंट लीक हो गए थे.

राॅयल एनफील्‍ड लॉन्‍च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Image Credit: freepik

भारत सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों को लगातार बढ़ावा दिए जाने के बाद से तमाम मोटर व्‍हीकल निर्माता इलेक्ट्रिक गाडि़यां बना रही हैं. इस सेग्‍मेंट में जल्‍द ही पॉपुलर टू व्‍हीलर निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्‍ड की भी एंट्री होने जा रही है. कंपनी जल्‍द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्‍च करने वाली है. सूत्रों के मुताबिक कंपनी की प्‍लानिंग 4 नवंबर, 2024 को इसे लॉन्‍च करने की है.

रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक के लॉन्‍च से पहले ही इसके डिज़ाइन पेटेंट लीक हो गए थे, जिसकी झलक कई मीडिया रिपोर्टों में देखने को मिली थी. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि रॉयल एनफील्‍ड का ये अपकमिंग मॉडल कैसा दिखेगा. अनुमान के मुताबिक मोटरसाइकिल एक कॉन्सेप्ट वाहन होने की संभावना है, जो अगले कुछ वर्षों में बाजार में आने वाले उत्पादन मॉडल के लिए बेस मुहैया कराएगी.

कैसा होगा ई-बाइक का लुक और फीचर्स

पहले लीक हुए पेटेंट डिज़ाइन के अनुसार यह मोटरसाइकिल एक आधुनिक क्लासिक अवतार में होगा, जो एक खास रेट्रो बॉबर-शैली के डिज़ाइन में होगी. NDTV की रिपोर्ट के अनुसार बाइक का फ्रेम एक ‘फ्यूल टैंक’ के ऊपर झुका हुआ होगा, जिसे स्टोरेज स्पेस के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा बैटरी और मोटर इंटीग्रेटेड होंगे. इसमें खास तौर पर गर्डर फोर्क का उपयोग किया जाएगा, ये कंपोनेंट ऐसा होगा जो मॉडर्न मोटरसाइकिलों में शायद ही कभी देखा जाता है, लेकिन एक सदी से भी पहले इसका काफी इस्‍तेमाल होता था. इसके अलावा बाइक के पिछले हिस्से में एल्युमिनियम स्विंगआर्म के साथ-साथ मोनोशॉक होने की संभावना है.

रोलिंग क्षमता और एक्विटी को बेहतर बनाने के लिए इसके डिज़ाइन में थोड़ा बदलाव किया जाएगा. जिसके तहत पतले टायर लगाये जा सकते हैं जो बाइक के आधुनिक इंजीनियरिंग की ओर इशारा करते हैं, हालांकि बाइक का फाइनल लुक इसके लॉन्‍च पर ही सामने आएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोडनेम ‘इलेक्ट्रिक01’ वाली इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के अगले साल या उसके आसपास उत्पादन में आने की उम्मीद है, जबकि 2026 की शुरुआत में यह बाजार में लॉन्च होने को तैयार होगी.