स्कूटी से लॉन्ग ड्राइव का है प्लान? ऐसे करें तैयारी; जानें लंबी राइड के लिए गोल्डन टिप्स
अगर आप स्कूटी से लंबी यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा. इसके लिए तैयारी पहले से ही करनी चाहिए, और कुछ जरूरी सामान भी पहले से इकट्ठा कर लेना चाहिए. लंबी यात्रा में ये उपाय काफी प्रभावी साबित होंगे.

Scooter long trip guide: आजकल स्कूटी का चलन तेजी से फैल रहा है. लोग लंबी दूरी के सफर के लिए भी स्कूटी का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. दिल्ली से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तक स्कूटी से सफर करना आम हो गया है. सड़कों के बेहतर होने से स्कूटी का क्रेज और बढ़ रहा है. यदि आप भी स्कूटी पर लंबी दूरी की यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो ये आपके लिए कारगर हो सकता है.
स्कूटी की जांच करें
लंबी राइड से पहले स्कूटी की बेसिक जांच जरूरी है. टायर का एयर प्रेशर, इंजन ऑयल, ब्रेक और लाइट्स चेक करें. चेन लुब्रिकेंट लगाएं और सभी फ्लूइड स्तर (कूलेंट, ब्रेक ऑयल आदि) वेरिफाई करें. इससे मैकेनिकल फेलियर का रिस्क कम होगा. यदि स्कूटी पुरानी है तो स्पार्क प्लग और एयर फिल्टर भी बदल लें.
जरूरी टूल्स और एक्सेसरीज साथ रखें
लंबी दूरी की यात्रा के लिए अंडर‑सीट स्टोरेज में पंचर किट, हैंड पंप, बेसिक टूल सेट और फर्स्ट‑एड किट रखें. पावर बैंक और मोबाइल चार्जर आपात स्थिति में मददगार होंगे. रात में राइड के लिए अतिरिक्त हेडलाइट बल्ब और रिफ्लेक्टिव स्टिकर भी साथ रखें.
रूट प्लानिंग
गूगल मैप पर रूट सेव करें और ऑफलाइन मैप्स डाउनलोड कर लें. पेट्रोल पंप, मैकेनिक शॉप और रेस्टोरेंट की लोकेशन पहले से नोट कर लें. हर 100–150 किलोमीटर पर ब्रेक लें ताकि थकान न हो और टोल प्लाजा के लिए कैश साथ रखें.
सही कपड़े और गियर
राइड के दौरान फुल-फेस हेलमेट, रेनकोट, ग्लव्स और जैकेट पहनना जरूरी है. गर्म मौसम के लिए लाइट कपड़े व सनस्क्रीन इस्तेमाल करें, जबकि ठंड में लेयरिंग करें. आंखों की सुरक्षा के लिए सनग्लास या गॉगल पहनें.
खाने-पीने की व्यवस्था
स्कूटी यात्रा के दौरान पानी की बोतल, एनर्जी बार, ड्राई फ्रूट्स और ORS पाउडर जरूर रखें. लंबे सफर में हाइड्रेशन बनाए रखने के लिए नींबू पानी या इलेक्ट्रोल ड्रिंक्स फायदेमंद होते हैं.
यह भी पढ़ें: करिश्मा के पति संजय कपूर के पास थी 10,000 करोड़ की दौलत, जानें क्या करते थे काम, अब कौन संभालेगा साम्राज्य
इमरजेंसी कॉन्टैक्ट
लंबी यात्रा के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे आरसी बुक, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस और PUC की डिजिटल या फिजिकल कॉपी साथ रखें. अपने परिवार को रूट और लोकेशन शेयर कर दें. इमरजेंसी नंबर (पुलिस, रोडसाइड असिस्टेंस आदि) अपने फोन में सेव करें.
Latest Stories

TATA ने लॉन्च किया ‘Festival of GST’, 2 लाख रुपये तक मिल रहा डिस्काउंट; लॉन्च प्राइस से भी कम हो गई गाड़ियों कीमत

ब्रेक फेल होने पर घबराएं नहीं, ये टिप्स बचा सकती हैं जान; जानें कैसे करें कार को कंट्रोल

नई GST दरों से सस्ती हुईं आपकी पसंदीदा कारें, 22 सितंबर से Swift, Dzire, Tiago, Alto और Baleno मिलेंगी इतने दामों पर
