Skoda Kushaq Facelift लॉन्च, मिलेगा सेगमेंट फर्स्ट 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, जानें कब से शुरु होगी डिलीवरी
Skoda Auto India ने नई Kushaq Facelift को भारत में पेश किया है. इसमें सेगमेंट-फर्स्ट 8-स्पीड ऑटोमैटिक, पैनोरमिक सनरूफ, AI-पावर्ड फीचर्स और बेहतर सेफ्टी दी गई है. ₹15,000 में इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और मार्च 2026 से कार की डिलीवरी मिलने की उम्मीद है.
Skoda Auto India ने भारतीय बाजार के लिए नई Skoda Kushaq Facelift को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है. यह अपडेटेड मॉडल कंपनी के India 2.0 पोर्टफोलियो को और मजबूत बनाता है. नई Kushaq में सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स, ज्यादा स्टैंडर्ड इक्विपमेंट, बदला हुआ डिजाइन और बेहतर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प दिए गए हैं जबकि सेफ्टी और रोजमर्रा की उपयोगिता पर कंपनी का फोकस बरकरार है. नई Kushaq Facelift के साथ Skoda भारतीय कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत करने की तैयारी में है,
प्री-बुकिंग शुरु
नई Kushaq की प्री-बुकिंग ₹15,000 से शुरू हो चुकी है जिसे Skoda की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए किया जा सकता है. कार की डिलीवरी मार्च 2026 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है. यह SUV Classic+, Signature, Sportline, Prestige और Monte Carlo कुल पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी.
नया डिजाइन और एक्सटीरियर अपडेट
नई Kushaq में Skoda की Modern Solid डिजाइन लैंग्वेज अपनाई गई है. इसमें क्रोम रिब्स के साथ नया फ्रंट ग्रिल, इल्यूमिनेटेड लाइट बैंड और सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड LED हेडलैंप और टेललैंप दिए गए हैं. अपर वेरिएंट्स में LED फॉग लैम्प्स और फ्रंट पार्किंग सेंसर भी मिलते हैं. पीछे की ओर कनेक्टेड LED टेललैंप्स और इल्यूमिनेटेड ‘Skoda’ लेटरिंग SUV को नया लुक देती है.
Prestige और Monte Carlo ट्रिम्स में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसके अलावा Shimla Green, Cherry Red और Steel Grey तीन नए रंग जोड़े गए हैं.
सेगमेंट-फर्स्ट 8-स्पीड ऑटोमैटिक
नई Kushaq की सबसे बड़ी खासियत है 1.0-लीटर TSI इंजन के साथ 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, जो इस सेगमेंट में पहली बार दिया गया है. यह इंजन 115 PS की पावर और 178 Nm टॉर्क जनरेट करता है और अब 6-स्पीड मैनुअल या 8-स्पीड ऑटोमैटिक में उपलब्ध है. वहीं, 1.5-लीटर TSI इंजन पहले की तरह 150 PS पावर और 250 Nm टॉर्क देता है और अब इसमें ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स भी जोड़े गए हैं.
फीचर-लोडेड केबिन और नई टेक्नोलॉजी
Prestige और Monte Carlo वेरिएंट्स में पहली बार पैनोरमिक सनरूफ दी गई है. इसके अलावा वेंटिलेटेड और इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट्स, नया डिजिटल कॉकपिट, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और Google AI-पावर्ड कम्पैनियन ऐप जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं, जो वॉयस कमांड और स्मार्ट फंक्शन्स को सपोर्ट करता है.
सेफ्टी और वारंटी
नई Kushaq अपनी 5-स्टार Global NCAP सेफ्टी रेटिंग को बरकरार रखती है. सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स और 25+ सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड हैं. इसके साथ 4 साल/1 लाख किमी वारंटी, रोडसाइड असिस्टेंस और सर्विस पैकेज भी दिया जा रहा है.
Latest Stories
CBR650R मालिकों के लिए बड़ी खबर, Honda ने वायरिंग में खामी के चलते इन बाइक्स को किया रिकॉल
जहां चाहें वहीं घर… Honda ने उतारा चलता-फिरता स्मार्ट Base Station ट्रैवल कैंपर, देखें फीचर्स
Toyota Ebella EV Launch: सिंगल चार्ज में 543KM रेंज, 8 साल की बैटरी वारंटी! पहली इलेक्ट्रिक कार पेश
