टाटा हैरियर पेट्रोल लेने का बना रहे हैं मन, तो इन बातों पर डाले नजर; क्या यह SUV सच में है वैल्यू फॉर मनी

नई Tata Harrier पेट्रोल में कंपनी ने 1.5 लीटर का Hyperion टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जो पहले Tata Sierra में देखा गया था. इसके साथ ही पेट्रोल वेरिएंट में कुछ ऐसे नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं, जो डीजल मॉडल में नहीं मिलते. कीमत, फीचर्स और परफॉर्मेंस के लिहाज से Tata Harrier पेट्रोल सीधे मिड-साइज SUV सेगमेंट में मुकाबला तेज करने आ गई है.

tata harrier

Tata Harrier petrol: करीब 6 साल तक सिर्फ डीजल इंजन में बिकने के बाद अब Tata Motors ने अपनी पॉपुलर SUV Tata Harrier को पेट्रोल इंजन के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है. यह उन ग्राहकों के लिए बड़ी राहत है, जो Harrier का स्टाइल और रोड प्रेजेंस तो चाहते थे, लेकिन पेट्रोल इंजन का इंतजार कर रहे थे.

नई Tata Harrier पेट्रोल में कंपनी ने 1.5 लीटर का Hyperion टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जो पहले Tata Sierra में देखा गया था. इसके साथ ही पेट्रोल वेरिएंट में कुछ ऐसे नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं, जो डीजल मॉडल में नहीं मिलते. कीमत, फीचर्स और परफॉर्मेंस के लिहाज से Tata Harrier पेट्रोल सीधे मिड-साइज SUV सेगमेंट में मुकाबला तेज करने आ गई है.

Tata Harrier पेट्रोल की कीमत क्या है

Tata Harrier पेट्रोल की एक्स-शोरूम कीमत 12.89 लाख रुपये से शुरू होकर 24.69 लाख रुपये तक जाती है. यह SUV कुल सात वेरिएंट में उपलब्ध है. इनमें Smart, Pure X, Adventure X, Adventure X+, Fearless X, Fearless X+ और Fearless Ultra शामिल हैं. इसके टॉप मॉडल Fearless Ultra में Red Dark एडिशन भी मिलता है, जो सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ ही उपलब्ध है.

कौन सा इंजन मिलता है

Tata Harrier पेट्रोल में 1.5 लीटर का चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह वही इंजन है जो Tata Sierra में आया था, लेकिन Harrier के लिए इसे ज्यादा पावरफुल बनाया गया है. यह इंजन 170 हॉर्सपावर और 280 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. दोनों ही वर्जन फ्रंट व्हील ड्राइव हैं.

परफॉर्मेंस कैसी है

रियल वर्ल्ड ड्राइविंग में Tata Harrier पेट्रोल का लो-स्पीड परफॉर्मेंस अच्छा है. इंजन 1,000 rpm से ही अच्छा टॉर्क देता है. हालांकि, इसमें पेट्रोल इंजन वाली तेज मिड-रेंज किक थोड़ी कम महसूस होती है. ब्रेकिंग सिस्टम मजबूत है और चारों पहियों में डिस्क ब्रेक मिलते हैं. इंजन की आवाज हल्की सुनाई देती है, लेकिन कंपन बहुत कम है.

कलर ऑप्शन क्या हैं

Tata Harrier पेट्रोल में एक नया Nitro Crimson कलर दिया गया है, जो डीजल वर्जन में नहीं मिलता. इसके अलावा Fearless Ultra Red Dark एडिशन में रेड बैज, रेड ब्रेक कैलिपर, सीट्स पर रेड स्टिचिंग और रेड एम्बिएंट लाइटिंग मिलती है. Dark और Stealth एडिशन दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध हैं.

कौन से नए फीचर्स मिलते हैं

पेट्रोल Harrier में कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 14.53 इंच का Samsung QLED टचस्क्रीन, Dolby Atmos के साथ JBL साउंड सिस्टम, डिजिटल IRVM के साथ डैशकैम और कैमरा वॉशर शामिल हैं. इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर और ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. Tata Harrier पेट्रोल का सीधा मुकाबला MG Hector से है.

यह भी पढ़ें: बुरी तरह टूटा टाटा ग्रुप का यह शेयर, तिमाही नतीजों ने तोड़ी कमर! एक साल के निचले स्तर पर आया स्टॉक