टाटा की पंच, नेक्सॉन हो जाएंगी महंगी, कंपनी ने अप्रैल से पैसेंजर व्हीकल की कीमत में बढ़ोतरी का किया ऐलान
टाटा मोटर्स अप्रैल 2025 से अपने पैसेंजर और इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें बढ़ाने जा रही है, ताकि प्रोडक्शन लागत का असर को संतुलित किया जा सके. इससे पहले, कंपनी ने जनवरी में 3 फीसदी तक कीमतें बढ़ाई थी. कीमत में वृद्धि अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के अनुसार अलग होगी.

Tata Motors Passenger Vehicles: कमर्शियल वाहनों की कीमत बढ़ाए जाने के फैसले के एक दिन बाद टाटा मोटर्स ने अब पैसेंजर व्हीकल को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उसने मंगलवार को घोषणा की कि वह अप्रैल 2025 से अपने पैसेंजर वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. टाटा मोटर्स ने कहा कि पैसेंजर व्हीकल में इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल होंगे, जिनकी कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी. इस साल दूसरी बार होगा जब कंपनी वाहनों के दाम बढ़ाने जा रही है.
पीटीआई के रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने अपने बयान में कहा कि यह कीमतों में बढ़ोतरी बढ़ती प्रोडक्शन लागत के असर को कुछ हद तक संतुलित करने के लिए की जा रही है. कीमत में वृद्धि अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के अनुसार अलग होगी. हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी. इस साल जनवरी में, टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर वाहनों की कीमतों में करीब 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी.
ये भी पढ़ें- Mercedes-Benz ने भारत में लॉन्च की Maybach SL 680 Monogram Series, जानें क्या है कीमत
कितनी फीसदी बढ़ेगी कीमत
टाटा मोटर्स, पंच, नेक्सॉन, हैचबैक और टियागो से लेकर कई पैसेंजर और इलेक्ट्रिक वाहनों की मैन्यूफैक्चरिंग और सेलिंग करती है. अभी टाटा मोटर्स की Tiago की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) 4.99 लाख रुपये हैं. वहीं, Tigor की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) 5.99 लाख रुपये हैं. इससे पहले, सोमवार को कंपनी ने घोषणा की कि वह अगले महीने से अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी.
ये भी पढ़ें- मोबाइल से भी तेज चार्ज होगी इस कंपनी की कार, 5 मिनट में 470 KM की चार्जिंग
टारगेट प्राइस घटाकर किया कम
HSBC ने टाटा मोटर्स की रेटिंग को ‘BUY’ में अपग्रेड किया है और शेयर का टारगेट प्राइस 930 रुपये से घटाकर 840 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि कुछ महत्वपूर्ण कारक कंपनी के मुनाफे को बढ़ा सकते हैं और स्टॉक की दोबारा रेटिंग संभव हो सकती है. HSBC का टाटा मोटर्स को लेकर सकारात्मक नजरिया इसकी लग्जरी वाहन कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) पर आधारित है. बैंक के विश्लेषण के अनुसार, JLR में छूट और वारंटी खर्च कम होने से कंपनी की प्राइसिंग पावर और संचालन क्षमता बेहतर होगी, जिससे मुनाफा बढ़ेगा. इसके अलावा, अगर JLR अपनी चौथी तिमाही के लक्ष्य हासिल करता है, तो यह स्टॉक के पुनर्मूल्यांकन के लिए एक अहम कारक बन सकता है और निवेशकों का विश्वास वापस ला सकता है.
Latest Stories

बाइक का प्लग बदलने का समय आ गया है या अभी करना है इंतजार? ऐसे करें खुद चेक; जानें आसान टिप्स

चार्जिंग स्टेशन पर मिलते हैं, टेस्ला के एंट्री पर बोले आनंद महिंद्रा; जानें Mahindra की किस कार से होगी टक्कर

Kia की नई पेशकश! लॉन्च हुई Carens Clavis EV, जानें कितनी है रेंज और कीमत; कब से शुरू होगी बुकिंग
