मोबाइल से भी तेज चार्ज होगी इस कंपनी की कार, 5 मिनट में 470 KM की चार्जिंग
BYD की नई EV टेक्नोलॉजी से कारें 5 मिनट में 470 किमी तक चार्ज होंगी. Han L और Tang L SUV की शुरुआती कीमत 31 लाख होगी और ये 2 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ेंगी. जनवरी 2025 में BYD ने 318,000 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में 161 फीसदी ज्यादा है. चीन में इसकी बाजार हिस्सेदारी 15 फीसदी तक पहुंच गई है.

EV Charging Technology: चीन की EV ऑटोमोबाइल कंपनी BYD ने एक नई EV चार्जिंग और बैटरी टेक्नोलॉजी पेश की है. इस टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिक कारें लगभग उतनी ही तेजी से चार्ज हो सकेंगी, जितना समय अभी एक कार में पेट्रोल या डीजल भरवाने में लगता है. कंपनी का दावा है कि यह टेक्नोलॉजी मात्र 5 मिनट की चार्जिंग में 470 किमी तक चल सकती है. नई तकनीक वाली कारें अप्रैल 2025 से बाजार में आएंगी.
31 लाख होगी कीमत
कंपनी की इस नई तकनीक को Han L और Tang L SUV मॉडल में देखा जा सकेगा. इन गाड़ियों की कीमत 31 लाख रुपये से शुरू होगी. नई EV प्लेटफॉर्म पर बनी ये कारें सिर्फ 2 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती हैं. तेज चार्जिंग के सपोर्ट और यूजर की सुविधा के लिए BYD पूरे देश में 4,000 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन बनाएगी.
कंपटीटर से आगे निकली BYD
BYD ने इस टेक्नोलॉजी के ऐलान के साथ ही EV सेगमेंट में अपने कंपटीटर्स पर बढ़त बना ली है. BYD की चार्जिंग स्पीड Tesla Supercharger (275 किमी/15 मिनट) से तेज होगी, वहीं Mercedes-Benz की नई EV (325 किमी/10 मिनट) की तुलना में भी यह आगे होगी. हालांकि, Tesla के पास 65,000 से ज्यादा सुपरचार्जर हैं, जबकि BYD अब अपने चार्जिंग नेटवर्क को तेजी से बढ़ा रही है.
ये भी पढ़ें- अप्रैल से भारत में शुरू होगी टेस्ला की बिक्री, इन दो मॉडलों से होगी शुरुआत; जानें क्या होगी कीमत
कैसी है कंपनी की परफॉर्मेंस?
जनवरी 2025 में BYD ने 318,000 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में 161 फीसदी ज्यादा है. चीन में इसकी बाजार हिस्सेदारी 15 फीसदी तक पहुंच गई है, जिससे यह देश की सबसे बड़ी कार निर्माता बन गई है. इसके अलावा, BYD के शेयर की कीमत 45 फीसदी बढ़ी है. कंपनी की नई EV टेक्नोलॉजी और ऑटो-पायलट फीचर्स भविष्य में इसकी बिक्री को और बढ़ा सकते हैं. वहीं, BYD की नई Super e-Platform टेक्नोलॉजी से CATL जैसी बैटरी कंपनियों के लिए कंपटीशन और तेज हो सकता है.
Latest Stories

Mahindra ने E20 ईंधन पर दिया बयान, कहा सभी वाहन हैं सेफ; पहले कंपनी के अधिकारी ने कहा था पुरानी गाड़ी पर होगा असर

एडवेंचर को बनाएं सुरक्षित, पहाड़ों पर कार चलाने की ये है शानदार गाइड; जानिए कैसे

Activa, Jupiter और Access हुई सस्ती, कस्टमर को होगा बंपर फायदा, GST घटने के बाद कंपनियों का फैसला
