70 हजार सस्ती हुई Tata Punch, सिर्फ 5.49 लाख में SUV जैसे मजे, जानें EMI और फेस्टिव ऑफर्स

त्योहारों के सीजन में Tata Motors ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एंट्री-लेवल SUV Tata Punch की कीमत घटा दी है. पहले यह कार ₹6,19,990 एक्स-शोरूम में मिलती थी, लेकिन अब इसकी कीमत घटकर ₹5,49,990 हो गई है. यानी ग्राहकों को पूरे ₹70,000 का फायदा मिलेगा, जो करीब 11.29% की भारी कटौती है.
नई प्राइसिंग से Tata Punch न केवल और ज्यादा किफायती बन गई है, बल्कि EMI भी पहले से काफी कम होगी. ऑटो सेक्टर के जानकारों का कहना है कि यह कदम फेस्टिव सीजन में डिमांड बढ़ाने के लिए उठाया गया है. इसके साथ ही कंपनी अन्य मॉडल्स पर भी डिस्काउंट और ऑफर्स दे रही है. Tata Punch अपने कॉम्पैक्ट साइज, दमदार इंजन और बेहतर माइलेज के कारण भारतीय ग्राहकों में बेहद लोकप्रिय है. अब प्राइस कट के बाद यह SUV और भी ज्यादा कॉम्पिटिटिव बन गई है. खासकर पहली बार कार खरीदने वालों और मिडल-क्लास फैमिलीज के लिए यह डील बेस्ट साबित हो सकती है.