Bajaj Chetak का नया इलेक्ट्रिक अवतार, सिंगल चार्ज में 137 किमी, इस दिन होगा लांच
नई जेनरेशन की बजाज चेतक जल्द ही लॉन्च होने वाला है. 2020 की शुरुआत में इसे पहली बार बाजार में उतारा गया था. उम्मीद है कि बजाज चेतक के हार्डवेयर कॉन्फिगरेशन में मामूली बदलाव किए जाएंगे.स्पाई शॉट्स में वही रेट्रो डिजाइन देखा गया है, जिसमें गोल एलईडी हेडलाइट और कर्व्ड बॉडी पैनल शामिल हैं.
भारतीय ईवी बाजार में अब नई जेनरेशन का बजाज चेतक कदम रखने वाला है. इसकी चर्चा काफी समय से हो रही है. अब इसकी लॉन्च डेट सामने आ गई है, और इसे 20 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. 2020 की शुरुआत में इसे पहली बार बाजार में पेश किया गया था. इसके बाद यह पहला बड़ा अपग्रेड होगा. जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनसे साफ हो गया है कि इसके डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है.
क्या होंगे बदलाव
नई जेनरेशन के बजाज चेतक में नए चेसिस होने की उम्मीद है. हालांकि, टॉप हैट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. नए डिजाइन किए गए चेसिस का मकसद इसे रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए और अधिक सहज बनाना है. मौजूदा चेतक में अंडरसीट स्टोरेज काफी कम है. नई चेतक में बैटरी पैक को रीपोजिशन किया जाएगा. ज्यादा संभावना है कि इसे फ्लोरबोर्ड के नीचे रखा जाएगा. इससे सीट के नीचे अधिक जगह खाली करने में मदद मिलेगी.स्पाई शॉट्स में वही रेट्रो डिजाइन देखा गया है, जिसमें गोल एलईडी हेडलाइट और कर्व्ड बॉडी पैनल शामिल हैं.
उम्मीद है कि बजाज चेतक के हार्डवेयर कॉन्फिगरेशन में मामूली बदलाव किए जाएंगे. तस्वीरों में देखा गया है कि नया चेतक स्टील रिम्स पर चलता है और दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक का उपयोग करता है.आने वाले चेतक में कीलेस स्टार्ट/स्टॉप की सुविधा नहीं होगी, और इसमें फिजिकल इग्निशन स्लॉट का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा, नए चेतक में मौजूदा मॉडल में पेश किए गए TFT यूनिट की जगह LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Honda और Nissan मिलाएंगे हाथ, मर्जर की तैयारी, Toyota को देंगे टक्कर
क्या होगी कीमत
नए चेतक के स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. हालांकि, बैटरी की रीपोजिशनिंग को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इसमें अलग-अलग पावर की बैटरी का विकल्प मिल सकता है. फिलहाल, बजाज चेतक दो बैटरी ऑप्शन्स के साथ आता है, जो 2.88 kWh और 3.2 kWh हैं. अपडेटेड बैटरी से वैरिएंट के आधार पर मौजूदा मॉडल की 123 किमी और 137 किमी रेंज से अधिक प्रदर्शन की उम्मीद है. माना जा रहा है कि इसकी कीमत मौजूदा वर्जन से कम हो सकती है. इसकी कीमत 96,000 रुपये से 1.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की संभावना है.
Latest Stories
Harley Davidson X440 T बनाम Triumph Speed 400, 400 सीसी सेगमेंट में कौन सी बाइक आपके लिए बेहतर
KTM से Pulsar तक… कम बजट में रॉकेट जैसी स्पीड! सिर्फ 5 सेकंड में उड़ान भरने वाली ये 5 बाइक्स; चेक करें लिस्ट
जनवरी 2026 से शुरू होगी Maruti Suzuki e Vitara की टेस्ट ड्राइव, 500 Nexa शोरूम्स में होगी उपलब्ध
