कम बजट में चाहिए शानदार CNG कार? 10 लाख से कम कीमत में मिल रहीं ये 10 फीचर-लोडेड गाड़ियां; देखें पूरी लिस्ट
आज भारत में लगभग हर बड़ी कंपनी फैक्ट्री-फिटेड CNG कारें दे रही है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि CNG कारें चलाने में काफी सस्ती होती हैं और पेट्रोल कारों की तरह ही फीचर्स और सुरक्षा भी मिलती है. आप अपनी जरूरत चाहे हैचबैक, सेडान या छोटी SUV के हिसाब से इनमें से कोई भी कार चुन सकते हैं.
Maruti Suzuki: अगर आप एक बजट-फ्रेंडली कार खरीदने की सोच रहे हैं और चाहते हैं कि आपकी रोज की चलने की लागत भी कम आए, तो CNG कारें आपके लिए बेहतरीन विकल्प हैं. आज भारत में लगभग हर बड़ी कंपनी फैक्ट्री-फिटेड CNG कारें दे रही है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि CNG कारें चलाने में काफी सस्ती होती हैं और पेट्रोल कारों की तरह ही फीचर्स और सुरक्षा भी मिलती है. हमने ऐसी 10 लोकप्रिय और किफायती CNG कारों की लिस्ट तैयार की है, जिनकी कई वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये से कम है. आइए इन 10 कारों के बारे में विस्तार से जानते है.
Maruti S-Presso
- कीमत: 4.62 लाख – 5.12 लाख रुपये
Maruti S-Presso इस लिस्ट की सबसे सस्ती CNG कार है. इसका डिजाइन छोटा-SUV जैसा है. इसमें 1.0-लीटर का इंजन मिलता है जो CNG मोड में 57 PS और 82.1 Nm का पावर देता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.

Maruti Wagon R
- कीमत: 5.89 लाख – 6.42 लाख रुपये
Wagon R की मेंटेनेंस कम है और इसका रीसेल वैल्यू भी अच्छा मिलता है. इसमें भी 1.0-लीटर का इंजन लगा है जो CNG पर 57 PS और 82.1 Nm की ताकत देता है. यह सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स में आती है.

Tata Tiago CNG
- कीमत: 5.49 लाख – 7.82 लाख रुपये
Tata Tiago अपनी मजबूती, सुरक्षा और फीचर्स के लिए मशहूर है. इसकी CNG मॉडल काफी किफायती और फैमिली के लिए बेहतर ऑप्शन है. इसमें 1.2-लीटर इंजन मिलता है, जो CNG पर 73 PS और 95 Nm का पावर देता है. इसका एक बड़ा फायदा यह है कि Tiago CNG में AMT ऑटोमैटिक विकल्प भी मिलता है.
Hyundai Grand i10 Nios
- कीमत: 7.17 लाख – 7.67 लाख रुपये
Grand i10 Nios आपको प्रीमियम इंटीरियर, आरामदायक ड्राइव और बढ़िया माइलेज देती है. इसमें 1.2-लीटर इंजन मिलता है जो CNG मोड में 69 PS और 95.2 Nm का पावर देता है. इसमें केवल मैनुअल गियर मिलता है.

Maruti Swift CNG
- कीमत: 7.45 लाख – 8.39 लाख रुपये
Swift भारत की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है. इसका CNG मॉडल भी काफी पावरफुल और मजेदार ड्राइव देता है.
Swift CNG में 1.2-लीटर नया 3-सिलेंडर इंजन आता है जो 70 PS और 102 Nm पावर देता है. यह सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स में आती है.
Maruti Baleno CNG
- कीमत: 7.7 लाख – 8.6 लाख रुपये
Baleno CNG उन लोगों के लिए है जो एक प्रीमियम और बड़ी केबिन वाली कार चाहते हैं लेकिन चलने का खर्च कम रखना चाहते हैं. Baleno CNG में 1.2-लीटर इंजन मिलता है जो 78 PS और 98 Nm का पावर देता है. यह भी सिर्फ मैनुअल गियर में आती है.

Maruti Dzire CNG
- कीमत: 8.03 लाख – 9.04 लाख रुपये
अगर आप सेडान के शौकीन हैं, तो Dzire CNG एक अच्छा विकल्प है. इसका बूट स्पेस बड़ा है और फीचर्स भी अच्छे हैं.
इसमें वही 1.2-लीटर इंजन मिलता है जो Swift में है, और CNG पर 70 PS और 102 Nm का पावर देता है. इसमें भी सिर्फ मैनुअल गियर मिलता है.
Hyundai Exter CNG
- कीमत: 6.87 लाख – 8.77 लाख रुपये
Hyundai Exter छोटा SUV जैसा लुक देती है और इसके CNG वेरिएंट भी काफी अच्छे हैं. इसमें 1.2-लीटर इंजन मिलता है जो CNG पर 69 PS और 95.2 Nm का पावर देता है. इसमें डुअल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी है, जिससे बूट स्पेस कम नहीं होता.
Tata Punch CNG
- कीमत: 6.68 लाख – 9.31 लाख रुपये
Tata Punch एक मिनी-SUV है और काफी मजबूत कार मानी जाती है. इसमें भी डुअल-सिलेंडर CNG मिलता है जिससे बूट स्पेस अच्छा रहता है. इसका 1.2-लीटर इंजन CNG पर 73.5 PS और 103 Nm का पावर देता है.

Tata Nexon CNG
- कीमत: 8.23 लाख से शुरू
Tata Nexon CNG एक ऐसी कार है जो मजबूत बिल्ड क्वालिटी, सुरक्षा और SUV लुक चाहने वालों के लिए सही है. यह भारत की पहली टर्बो-पेट्रोल CNG कार है, जो CNG मोड में 100 PS और 170 Nm पावर देती है. इसके शुरुआती वेरिएंट 10 लाख से कम में मिल जाते हैं. अगर आपका बजट 10 लाख रुपये तक है और आप कम खर्च में कार चलाना चाहते हैं, तो ये CNG कारें आपके लिए परफेक्ट विकल्प हैं. आप अपनी जरूरत चाहे हैचबैक, सेडान या छोटी SUV के हिसाब से इनमें से कोई भी कार चुन सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Tenneco Clean Air vs PhysicsWallah vs Emmvee vs Fujiyama Power IPO: लिस्टिंग से पहले किसका GMP है दमदार
Latest Stories
चार नए मॉडल के साथ धमाकेदार वापसी करेगी निसान, SUV से EV तक हर सेगमेंट में दबदबा बनाने की तैयारी
कार कवर है ठंड का सबसे बड़ा समाधान, बचा सकता है हजारों रुपये; जानें कैसे
Tata Sierra 2025 का आज ग्लोबल बाजार में हुआ डेब्यू! नए लुक, नए केबिन, नए इंजन के साथ जानें भारत में कब होगी लॉन्च
